Realme को टक्कर देने आया iQOO 13! 6000mAh बैटरी के साथ है AMOLED डिस्प्ले, जानें फीचर्स और कीमत
iQOO 13 Launched: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) का सब-ब्रांड आईकू (iQOO) ने आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन आईकू 13 (Iqoo 13) को भारत में लॉन्च कर दिया है.
iQOO 13 Launched: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) का सब-ब्रांड आईकू (iQOO) ने आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन आईकू 13 (Iqoo 13) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है जो फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही फोन में एमोलेड डिस्प्ले भी उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि यह स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा.
iQOO 13 Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO 13 में 2K AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और डॉयनॉमिक रिफ्रेश रेट के लिए LTPO तकनीक का भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा है, जो गेमिंग के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है. कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन है जो Supercomputing Chip Q2 से लैस है. फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में उतारा है. iQOO 13 को कंपनी ने 12GB+256GB और 16GB+512GB जैसे दो वेरिएंट्स में उतारा है.
Unlock the next level of seamless connectivity with #LinkToWindows on the #iQOO13, powered by #FuntouchOS15! 🌐💻 Effortlessly bridge the gap between your phone and PC, bringing notifications, messages, and files right to your desktop—transforming the way you work and stay… pic.twitter.com/tR8n5tLhV6
— iQOO India (@IqooInd) December 3, 2024
iQOO 13 Camera
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 13 में 50 मेगापिक्सल के Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. पावर के लिए डिवाइस में 6,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 120W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार, ये फोन महज 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.
डिवाइस में Monster Halo लाइट दी गई है जो फोन के कैमरों के चारों ओर लगी रहती है. ये लाइट कॉल या मैसेज और चार्जिंग के दौरान जलती है जो फोन के डिजाइन को काफी आकर्षक बनाती है. इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FunTouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. डिवाइस को 4 सालों का सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 5 सालों का सिक्योरिटी अपडेट्स मिला है. ये स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है.
कितनी है कीमत
अब इस स्मार्टफोन के कीमतों की बात करें तो iQOO 13 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये रखी गई है. वहीं डिवाइस के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की प्री-बुकिंग अमेजन (Amazon) पर 5 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. वहीं स्मार्टफोन की सेल 11 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Legend और Nardo Grey जैसे दो रंगों में उतारा है.
Realme GT 7 Pro को मिलेगी टक्कर
iQOO 13 स्मार्टफोन रियलमी के हालही में लॉन्च हुए GT 7 Pro फोन को टक्कर देगा. Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LPTO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच होल स्क्रीन दी है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है. फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी दी जा रही है.
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पहला कैमरा 50MP IMX906 OIS सेंसर के साथ आता है. वहीं, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया हुआ है. डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है.
यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 5800mAh की एक बड़ी दमदार बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करती है. इस फोन की शुरूआती कीमत 59,999 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
इन पुराने iPhone मॉडल्स पर जल्द बंद हो जाएगा WhatsApp, जानें क्या है कारण