अब 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा Smartphone! जल्द आ रहा iQOO का नया फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
iQOO 13 Launch Date: iQOO जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन iQOO 13 भारत में दिसंबर में लॉन्च करने जा रहा है, जो अपनी फास्ट चार्जिंग क्षमता के कारण सुर्खियों में है.
iQOO 13 Launch Date: iQOO जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन iQOO 13 भारत में दिसंबर में लॉन्च करने जा रहा है, जो अपनी फास्ट चार्जिंग क्षमता के कारण सुर्खियों में है. कंपनी ने भारतीय वर्जन के बारे में कुछ जानकारी साझा की है, जो कि Amazon India की माइक्रोसाइट पर देखी जा सकती है. बताया गया है कि भारतीय संस्करण में चीनी वर्जन के मुकाबले छोटी बैटरी होगी. छोटी बैटरी होने से फोन को जल्दी चार्ज करना आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं iQOO 13 के बारे में और जानकारी.
मिलेगी दमदार बैटरी
iQOO 13 भारतीय संस्करण में 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जबकि इसके चीनी वर्जन में 6,150mAh की बैटरी है. बैटरी में इस मामूली फर्क के बावजूद, भारतीय यूजर्स को ज्यादा अंतर महसूस नहीं होगा क्योंकि फोन के साथ 120W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा, जो इसे जल्दी चार्ज करने में सक्षम होगा.
चीनी वर्जन में 120W चार्जर से 30 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है, और भारतीय वर्जन में छोटी बैटरी होने के कारण यह समय और भी कम हो सकता है.
कैसे होंगे फीचर्स
iQOO 13 दो रंगों – नार्डो ग्रे और लीजेंड एडिशन में उपलब्ध होगा. फोन में पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक चमकदार रिंग है जो कॉल, नोटिफिकेशन, गेमिंग और म्यूजिक अलर्ट के लिए उपयोगी है. यह फोन केवल 0.813 सेंटीमीटर मोटा है और पानी और धूल से सुरक्षित है. iQOO ने दावा किया है कि इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो अत्याधुनिक 2+6 आर्किटेक्चर और 4.3 GHz की अधिकतम स्पीड प्रदान करता है.
फोन के डिस्प्ले में BOE Q10 AMOLED पैनल है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K सुपर-रिजॉल्यूशन के साथ आता है, जिससे विजुअल अनुभव शानदार होता है. इसमें 144 FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन भी है, जिससे गेमिंग का अनुभव बेहतर होता है.
फिलहाल, कंपनी ने Amazon पर सीमित जानकारी ही साझा की है. इस फोन की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) है. वहीं भारत में इसकी कीमतों के बारे में जल्द ही खुलासा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदते समय न खाएं धोखा! इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल