iQOO 9T Specifications: वीवो(Vivo) के सब ब्रांड iQOO का नया फोन iQOO 9T जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. इसे अमेजन इंडिया (Amazon India) की लिस्टिंग में देखा गया है. इसके बाद फोन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फोन के बैक और फ्रंट पैनल का डिजाइन और कैमरा की झलक देखने को मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स ब्लू, ब्लैक और रेड में आ सकता है.
iQOO 9T का डिजाइन
इस स्स्मार्टफोन का हैंड्स ऑन वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है. इस फोन में बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट (BMW Motorsport) वाला डिजाइन दिया गया है. बता दें कि पहले भी iQOO के दो स्मार्टफोन iQOO 7 Legend और iQOO 9 Pro में भी यही डिजाइन दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, नया iQOO 9T स्मार्ट्फोन iQOO 10 का रीब्रांड वर्जन होगा.
iQOO 9T के स्पेसिफिकेशन
iQOO 9T स्मार्ट्फोन में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा. फोन में 4,700 mAh की बैटरी मिल सकती है. इसमें क्यूलकॉम स्नैप्ड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 8+Gen1 प्रोसेसर होगा. इसके अलावा फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक यूएफएस (UFS) 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा. साथ ही फोन में 50MP के सैमसंग GN5 अल्ट्रा कैमरा के साथ 20X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट होगा. इसकी खासियत है कि ये कम लाइट में भी साफ फोटो क्लिक कर सकता है. इस कैमरे में डेडिकेटेड V1+चिप मिल सकती है, जो चिप इमेज को प्रोसेस करने के लिए डिजाइन की गई है. स्मार्टफोन के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. अमेजन पर देखे गये इस फोन से पता चलता है कि ये जल्द ही लॉन्च होगा.
इसकी शुरुआती कीमत भारत में करीब 60,000 रुपये हो सकती है. iQOO अगले सप्ताह 19 जुलाई को चीनी बाजार में iQOO 10 सीरीज लॉन्च करेगा. इसमें 200W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: