iQOO 9T : 50MP मैन कैमरा के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा iQOO 9T, यहां जानें क्या होंगे फीचर
iQOO 9T फोन को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट - 8GB/128GB और 12GB/256GB के साथ लॉन्च किया जा सकता है. iQOO 9T ब्रांड का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है.
iQOO 9T Coming Soon : iQOO ने साल की शुरुआत में भारत में अपनी iQOO 9 सीरीज को लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है कि कंपनी अपना एक ब्रांड न्यू स्मार्टफोन देश में जल्द लॉन्च कर सकती है. इस नए मॉडल को iQOO 9T कहा जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन जुलाई में भारत में लॉन्च हो जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस हैंडसेट को मॉडल नंबर I2201 के नाम से BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. यहां हम आपको इस फोन के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं.
iQOO 9T के फीचर्स
- iQOO 9T ब्रांड का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है.
- iQOO 9T में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है.
- iQOO 9T स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश हो सकता है. अधिक जानकारी के तौर पर बता दें कि यह 4nm नोड पर आधारित एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
- iQOO 9T में चार कोर्टेक्स-A510 कोर 2गीगाहर्ट्ज, तीन कॉर्टेक्स-A710 कोर 2.75गीगाहर्ट्ज और आखिरी कॉर्टेक्स-X2 कोर 3.2गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड हैं.
- iQOO 9T फोन को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट - 8GB/128GB और 12GB/256GB के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
- iQOO 9T स्मार्टफोन को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
- iQOO 9T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर आधारित हो सकता है.
- इसके अलावा फोन के कैमरे को लेकर वैसे तो कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक प्रीमियम फोन होगा, इसलिए हम उम्मीद की जा सकती हैं कि इसमें एक बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस फोन में जिम्बल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50MP का मैन कैमरा दिया जा सकता है.
iQOO 9T कब होगा लॉन्च?
अनुमान है कि iQOO 9T को अगले महीने यानी जुलाई में भारतीय बाजार में डेब्यू किया जा सकता है. फोन के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर कहा जा रहा है कि यह ब्रैंड के अब तक के सबसे प्रीमियम फोन iQOO 9 प्रो से भी बेहतर होने वाला है.
Nokia G11 Plus : गुपचुप तरीके से लॉन्च हुआ नोकिया का यह स्मार्टफोन, बैटरी को लेकर 3 दिनों का है दावा