iQOO Neo 6 New Edition Launch: Tecno neo 6 का नया Maverick Orange कलर वेरिएंट भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया. फोन की कीमत 33,999 रुपये है. इसे अलावा, फोन की बिक्री 23 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी. फोन कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी खास डिटेल्स


iQOO Neo 6 के नए एडिशन के Specifications



  • iQOO Neo 6 में 6.62 इंच की 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले दी हुई है.

  • iQOO Neo 6 फोन 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

  • iQOO Neo 6 फोन में एंड्राइड 12 बेस्ड Funtouch OS का सपोर्ट दिया गया है.

  • iQOO Neo 6 फोन में Snapdragon 870 5G चिपसेट का सपोर्ट है.

  • iQOO Neo 6 फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.

  • iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 64MP का मेन कैमरा है, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही, फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है.

  • सेल्फी के लिए iQOO Neo 6 फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

  • iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग और 4,700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को 12 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है.

  • iQOO Neo 6 फोन में 1200Hz इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट और 4D गेम वाइब्रेशन के साथ X-एक्सिस लीनियर मोटर का सपोर्ट दिया गया है.


iQOO Neo 6 के नए एडिशन की कीमत 


iQOO Neo 6 Maverick Orange Edition स्मार्टफोन 12जीबी रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. फोन की कीमत 33,999 रुपये रहेगी. फोन की बिक्री 23 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी. इस फोन में Snapdragon 870 5G प्रोसेसर, 80W फ्लैशचार्ज, 120Hz E4 एमोलेड डिस्पले, 64MP OIS कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, iQOO Neo 6 पर दो साल के लिए एंड्रॉइड और तीन साल के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है.