IQOO Neo 7 Pro 5G: गेमर्स के लिए 4 घंटे बाद लॉन्च हो रहा ये मस्त स्मार्टफोन, कीमत इतनी है
IQOO Neo 7 Pro 5G Launch: अब से महज 4 घंटे बाद आईक्यू अपना IQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. फोन की सबसे खास बात है इसमें मिलने वाली इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप.
IQOO Neo 7 Pro 5G Price: अगर आप गेमर हैं या आपको गेम खेलना पसंद है तो आज आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन बाजर में लॉन्च होने वाला है. कहने का मतलब सामान्य लोगों के लिए तो ये फोन अच्छा है ही लेकिन गेमर्स के लिए इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है. स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसमें मिलने वाली इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप जो गेमिंग एक्सपीरियंस को एकदम बदल देती है. आईक्यू स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के मध्यम से देख सकते हैं. आप चाहें तो अमेजन पर जाकर भी लॉन्च इवेंट में जुड़ सकते हैं.
इतनी है कीमत
IQOO Neo 7 Pro 5G की कीमत अमेजन ने पहले ही गलती से रिवील कर दी थी. स्मार्टफोन को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसमें 8/128 और 12/256GB है. मोबाइल फोन की कीमत 33,999 रुपये से शुरू होगी.
स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन 2 चिप के साथ आएगा जिसमें एक स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 और दूसरा एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप होगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा,8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा.
8 मिनट में 50 फीसदी चार्ज का दावा
स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन 8 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा.
कल लॉन्च होंगे ये 2 फोन
इसके अलावा कल यानि 5 जुलाई को वनप्लस भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Oneplus Nord 3 और Oneplus Nord CE 3 हैं. दोनों स्मार्टफोन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. Nord 3 की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें:
Twitter Rival App: मेटा 6 जुलाई को लॉन्च कर सकती है Threads, फर्स्ट लुक कुछ ऐसा है