Upcoming Smartphone: iQOO का नया स्मार्ट फ़ोन भारत में 14 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी दे दी है. साथ ही इस फ़ोन की अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव भी होगी. ये नए मोबाइल के इंतज़ार में बैठे लोगों के लिए खुशखबरी है. iQOO अपने इस नए स्मार्टफोन में 120Hz की डिस्प्ले दे रहा है. इसी फ़ोन में लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ कम्पनी एक और फ़ोन 7 सितंबर को लॉन्च करने वाली है जिसकी डिटेल्ड इनफार्मेशन फ़ोन के लॉन्च होने के बाद दी जाएगी.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
माइक्रोसॉफ्ट पर फ़ोन के रेंडर्स को देखा जा सकता है जिसमे फ़ोन में तीन बैक-कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट दिखाई दे रहे हैं, वहीं फ़ोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ फ्रंट सेल्फी-कैमरा भी दिया जा रहा है . ख़बरों की मानें तो फोन में मिलने वाला प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 सीरीज का है.
डिस्प्ले
इस स्मार्ट फ़ोन की डिस्प्ले के बारे में पक्का कर दिया गया है. इसकी Display 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही इस स्मार्ट फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले LCD होगा या AMOLED इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
अनुमान लगाया जा रहा है की iQOO के इस अपकमिंग फोन में ड्यूल 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर Vivo I2208 हो सकता है क्योंकि हाल में यह फ़ोन इसी मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के डेटाबेस में भी देखा गया था.
यहां आपको बताने वाली एक जरूरी बात ये भी है कि तमाम कंपनियों की तरह ही iQOO भी ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली चीन की ही एक कम्पनी है और वीवो इसकी पैरेंट संस्था है, इसका हैडक्वॉर्टर डोंगगुआन, ग्वांगडोंग शहर यानि उसी शहर में जहां वीवो का हैडक्वॉर्टर भी है.
इसे भी पढ़ें -