iQOO Z6 Lite 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ सबसे सस्ता 5G फोन
5G Smartphone: भारत का पहला सस्ता 5G स्मार्टफोन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. इस फोन में 6.58 inch का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं.
iQOO Z6 Lite 5G Sale : iQOO Z6 Lite 5G भारत में आ चुका है जो की काफी किफायती दामों में बेस्ट फीचर्स प्रोवाइड करा रहा है. इस फोन में 120Hz LCD डिस्प्ले (Display) दिया हुआ है और 50 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा है और साथ ही बड़ी बैटरी का सपोर्ट भी है जो की 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली है. यह स्मार्टफोन मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो चुका है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 है मगर फिलहाल 15 सितंबर तक यह 11,499 में मिल रहा है. इस कंपनी ने अपनी शुरुआत दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन के रूप में की थी जो स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित था. आइए iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइसेज के बारे में जानते हैं..
iQOO Z6 Lite 5G फोन की कीमत और ऑफर्स
iQOO Z6 Lite 5G फोन को iQOO इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर किया जा सकता है और या फिर यह फोन Amazon इंडिया पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. अतः आप इसको अमेजन से भी खरीद सकते हैं. Z6 लाइट स्मार्टफोन दो वेरिएंट और 2 कीमतों में उपलब्ध है; 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला फोन 13,999 रुपये में उपलब्ध है और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला फोन 15,499 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही आपको बता दें की Z6 लाइट को Amazon से खरीदने पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. अगर आप अमेजन से यह फोन एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो इस फोन पर आपको 2500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. कहने का मतलब है की Z6 लाइट के दोनों वेरिएंट ऑफर के बाद आपको 11,499 रुपये और 12,999 रुपये में मिलेंगे. यह ऑफर केवल 15 सितंबर तक के लिए ही वैलिड है.
iQOO Z6 Lite 5G स्पेसिफिकेशन और बैटरी
iQOO Z6 Lite 5G फोन में 6.58 inch का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी देता है. इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. यह स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध होगा; स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) Android 12 है जिसपर FunTouch OS UI है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है जो की 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Apple iOS 16 के कुछ स्पेशल फीचर्स पुराने iphone मॉडल्स में काम नहीं करेंगे, जानिए पूरी खबर