iQOO Z7 लॉन्च हुआ तो iQOO Z6 5G की कीमत में हुई कटौती, आपको कौनसा फोन खरीदना चाहिए?
iQOO Z6 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 14,499 रुपये हो चुकी है. इससे पहले इस फोन की कीमत 15,499 रुपये थी.
iQOO Z7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. इस फोन के तुरंत बाद कंपनी ने iQOO Z6 5G की कीमत में कटौती कर दी है. कंपनी ने बताया है कि iQOO Z6 5G को अब 15,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. फोन की कीमत में सिर्फ कटौती ही नहीं की गई है, बल्कि इसके साथ कई शानदार डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल रहे हैं. डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत और कम हो जाती है, लेकिन क्या आपको 2023 में iQOO Z6 5G फोन खरीदना चाहिए जबकि इसका नया वर्जन भारत में आ चुका है? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं.
iQOO Z6 5G vs iQOO Z7: भारत में कीमत
iQOO Z6 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 14,499 रुपये हो चुकी है. इससे पहले इस फोन की कीमत 15,499 रुपये थी. इसका मतलब है कि फोन पर 1,000 रुपये की कटौती हुई है. हालांकि, अभी कीमत में कटौती सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. न्यू लॉन्च हुए iQOO Z7 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन को ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इससे कीमत और कम हो जाती हैं.
iQOO Z7 5G पुराने फोन की तुलना में बेहतर फोन है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है और इसे खरीदने के लिए लोगों को 15,000 रुपये से अधिक पैसे देने होंगे. IQOO Z6 जितनी कीमत में बिक रहा है उतनी कीमत में एक अच्छा डिवाइस है. हालांकि, अगर आप अपना बजट लगभग 4,500 रुपये बढ़ा सकते हैं, तो आपको नया iQOO Z7 स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.
iQOO Z6 के फीचर्स
- प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
- डिस्प्ले : 6.58-इंच LCD डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले है जो इतनी कीमत में मिलने पर काफी अच्छी बात है. हालांकि, इसमें LCD स्क्रीन दी गई है. इस फोन के साथ खास बात यह है कि कंपनी लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट दे रही है. इस फोन में आपको दो साल के प्रमुख Android अपडेट के साथ-साथ तीन साल का सुरक्षा पैच भी मिलेगा. हैंडसेट Android 14 OS पर भी काम कर सकता है. इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट है.
Nokia C12 Pro हुआ लॉन्च
HMD ग्लोबल ने Nokia C12 Pro लॉन्च कर दिया है. यह Nokia C12 का Pro वर्जन है. फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, फ्रंट और बैक दोनों के लिए नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड के साथ लॉन्च हुआ है.
यह भी पढ़ें - VI ने लॉन्च किया सेल्फ KYC सिस्टम, नया सिमकार्ड लेने पर अब नहीं होगी ये दिक्कत