Jio Phone 5G : देश में आजकल हर शख्स फास्ट कनेक्टिविटी वाली 5G सुविधा पाने का इंतजार कर रहा है. इसके लिए देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां 5G की लॉन्चिंग की तैयारी में हैं. जियो (Jio) हो, VI हो या फिर एयरटेल (Airtel) तीनों अपनी 5G सेवा का ट्रायल पूरा कर चुके हैं. तीनों टेलीकॉम कंपनियां अब बस जल्द से जल्द 5जी को लॉन्च करना चाहती हैं. 5जी से जुड़ी ताजा और बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि Jio बहुत जल्द अपने Jio Phone 5G को लॉन्च कर सकती है. वहीं, दूसरी ओर Jio ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो 15 अगस्त के मौके पर अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है.
Jio Phone 5G की कीमत
Jio Phone 5G को लेकर यह कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह फोन लॉन्च किया जाएगा. Jio Phone 5G की कीमत 12,000 रुपये के करीब होने का अनुमान है. हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि Jio Phone 5G की कीमत सिर्फ 2,500 रुपये होगी. अगर रिपोर्ट का दावा असल में सच साबित होता है तो ये देश का सबसे सस्ता 5G फोन बन सकता है. अब जब कीमत इतनी कम होने के खबर मिल रही है तो ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि Jio Phone 5G एक फीचर फोन हो सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि फोन महंगा हो सकता है, जिसकी डाउन पेमेंट 2,500 रुपये होगी और बाकी पैसे EMI में देने की सुविधा होगी.
Jio Phone 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
- Jio Phone 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का हो सकता है, इसका दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो हो सकता है. इसी तरह फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
- Jio Phone 5G में Pragati OS दिया जा सकता है जो कि Jio Phone Next में पहले से ही मौजूद है.
- Jio Phone 5G में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल हो सकता है.
- Jio Phone 5G के साथ स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज भी मिल सकती है.
Independence Day 2022: 'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप