Jio vs Airtel: 2GB डेली डाटा वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान, जानें कौन सबसे ज्यादा किफायती?
Jio और Airtel के 2GB रोजाना डाटा वाले प्लान में कौन ज्यादा किफायती है, किसमें आपको कम कीमत पर ज्यादा का फायदा मिलता है, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर प्लान का चुनाव कर सकें.
Jio vs Airtel Data Recharge Plans: भारत में तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल अपने ग्राहकों को किफायती दाम में बेहतर डेटा प्लान ऑफर कर रही है. अक्सर ग्राहकों को यह जानने में मुश्किल होती है कि आखिर कौन सी कंपनी ज्यादा सस्ता और अधिक डाटा वाला प्लान ऑफर कर रही है. आइए, जानते हैं कि जियो और एयरटेल के 2GB रोजाना डाटा वाले प्लान में कौन ज्यादा किफायती है, किसमें आपको कम कीमत पर ज्यादा का फायदा मिलता है, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर प्लान का चुनाव कर सकें.
जियो का 198 रुपये वाला प्लान
जियो का यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, जो 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कंपनी अपनी तरफ से रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर करती है. इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. साथ ही साथ, इसमें JioTV, JioCinema, और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है.
जियो का 349 रुपये वाला प्लान
जियो का ये रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के तहत आपको रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS के साथ Jio Cloud, Jio TV और Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त मिलता है.
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के ये रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा मिलती है.
Airtel का 379 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान की वैधता 1 महीने की होती है. इस रिचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा मिलता है. एक महीने वाले इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का भी फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें-
34 हजार रुपये में बनकर तैयार हो जाता है Google Pixel 9 Pro, फिर कंपनी क्यों वसूल रही ₹1,09,999?