Apple iPhone 14: एप्पल ने iphone 14, iphone 14 Plus, iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max लॉन्च कर दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये मोबाइल पिछले यानी आईफोन 13 की सीरीज़ से किन-किन फीचर्स के मामलों में अलग हैं. इस नई सीरीज़ में कौन-से बदलाव किए गए हैं और कौन-सी नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो इस फोन को पिछले मोबाइल फ़ोन से अलग बनाती है.
iphone 13
iphone 13 में 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ A15 चिप और 16 कोर न्यूरल-इंजन है. वहीं इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का एक और अल्ट्रा-वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मौजूद है. 12 MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है.
मेमोरी की बात करें तो आईफोन 13 में आपको 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है. आईफोन 13 में ios 15 काम करता है. लेकिन अपडेट होने के बाद इस फ़ोन में अपडेटेड वर्ज़न ios 16 भी काम करेगा. आईफोन 13 5G फ़ोन है और इसका बैटरी प्लेबैक 19 घंटे का है. साथ ही IP68 रेटिंग के साथ यह मोबाइल वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
iphone 14
172 ग्राम वज़न वाले इस आईफोन 14 में आपको 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ एडवांस डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा, फ़्लैश लाइट के साथ 12 MP के फ्रंट कैमरे में इस बार ऑटो फोकस फीचर दिया गया है.
वहीं इस फ़ोन की इंटरनल मेमरी की बात करें तो यह फ़ोन 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया गया है. आईफोन 14 नए ios 16 के साथ ही 5G टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मोबाइल फ़ोन है. वहीं आईफोन 14 के पावर-बैकअप की बात करें तो इस मोबइल की बैटरी में 20 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक देने की कैपेसिटी है. साथ ही आईफोन 14 भी IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
iphone 13 vs iphone 14:
iphone 14 और iphone 13 के कमरे के पिक्सल में कोई बदलाव नहीं किया गया. लेकिन इसमें थोड़ा सुधार कर के आईफोन 14 का कैमरा एडवांस किया गया है. इसी तरह नए आईफोन 14 के फ्रंट कमरे में ऑटो-फोकस की सुविधा दी जा रही है.
इसके अलावा बैटरी में भी थोड़ा सुधार कर के 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक दिया जा रहा है. वहीं नया आईफोन 14 ios 16 के साथ लॉन्च हुआ है. जबकि पुराना आईफोन 13 ios 15 के साथ लॉन्च हुआ था. इसके अलावा अब तक की जानकारी के अनुसार आईफोन 13 के मुकाबले नए आईफोन 14 में कुछ खास नया नहीं है.
इसे भी पढ़ें -