Mobile Customization: आपका फोन दिखेगा सबसे यूनिक, यह कंपनी फोन पर नाम लिखवाने का दे रही मौका
Lava Agni 5G Smartphone Customization: कंपनी के अनुसार, यह नया कस्टमाइजेशन पहला पर्सनलाइजेशन डिजाइन वाला फीचर है, जिसे लावा ने पेश किया है. इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.
Mobile Customize Name: अगर आप भी कस्टमाइजेशन का शौक रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा (Lava) आपको अपने नए फोन Lava Agni 5G स्मार्टफोन पर अपना नाम लिखवाने की सुविधा दे रहा है. जी हां, आपने सही पढ़ा. अब आप Lava Agni 5G मोबाइल पर स्पोर्ट्स जर्सी की तरह ही अपना नाम प्रिंट करा सकते हैं. इस कस्टमाइजेशन के बाद आपका फोन सबसे यूनिक दिखाई देगा. आइए इस फोन के फीचर्स, कीमत और उस पर अपना नाम लिखवाने की प्रोसेस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
नाम प्रिंट कराने का प्रोसेस
कंपनी के अनुसार, यह नया कस्टमाइजेशन पहला पर्सनलाइजेशन डिजाइन वाला फीचर है, जिसे लावा ने पेश किया है. इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और डिवाइस पर लिखवाने वाला नाम, आपकी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीपी जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी, इसके बाद आप फोन खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है कि रिटेल स्टोर से खरीदने पर यह सुविधा मिलेगी या नहीं.
Lava Agni 5G की स्पेसिफिकेशन
- Lava Agni 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो रिफ्रेश रेट 90Hz और 91.7 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशयो के साथ आती है.
- फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है.
- Lava Agni 5G में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
- Lava Agni 5G फोन में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और दो-दो मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिया गया है.
- सेल्फी के लिए Lava Agni 5G फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- Lava Agni 5G में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
- लावा के इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है, लेकिन ऑफर्स और केशबैक के बाद इसे 17,999 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.
Independence Day 2022: 'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप