Free SmartPhone: फ्री में मिल रहा धांसू फीचर वाला ये 5G फोन, ये कंपनी लेकर आई है खास ऑफर
Free SmartPhone: अगर आप नया 5G फोन (Phone) लेने की सोच रहे हैं तो लावा लाया है आपके लिए खास ऑफर. आप अपने पुराने Realme 8s फोन को एक्सचेंज करके इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन को फ्री में घर ले जा सकते हैं.
Free SmartPhone: अगर आप नया 5G फोन (Phone) लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ऑफर (Latest Offer on SmartPhone) के बारे में जिससे आप फ्री में नया 5जी फोन ले सकते हैं. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स (Features) हैं. दरअसल ये खास ऑफर भारतीय मोबाइल कंपनी लावा (Lava) लेकर आई है. कंपनी ऑफर के तहत जिस फोन को दे रही है वो दिसंबर 2021 में ही लॉन्च हुआ है और इसकी बाजार में कीमत करीब 20 हजार रुपये है. चलिए फिर आपको विस्तार से बताते हैं क्या है ऑफर और आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा.
Lava Agni 5G के साथ एक्सचेंज ऑफर
लावा ने अपने इस लेटेस्ट फोन (Latest SmartPhone) के साथ ये ऑफर रिलीज किया है. इसके तहत लोगों को पुराना फोन देकर इसे फ्री (Free Mobile) में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए एक ही मॉडल तय किया है. लावा के इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप Realme 8s स्मार्टफोन एक्सचेंज (Exchange Offer) में देंगे. एक्सचेंज ऑफर Realme 8s के 6 जीबी और 8 जीबी दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : Safety Tips: आपके फोन में ही रहेगा सिम लेकिन अपराधी खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, ये हैं बचने के तरीके
इस फोन में क्या है खास
यह स्मार्टफोन (SmartPhone) 6.78 इंच फुल एचडी+ IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी मेमोरी बढ़ाई भी जा सकती है. फोन की बैटरी (Best Battery Phone) की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging Phone) को सपोर्ट करती है. Lava Agni 5G 4 रियर कैमरे के साथ आता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Malware Alert: अगर Google Chrome में लॉगिन पासवर्ड सेव करने की है आदत तो बदल डालें, Redline Stealer चुरा रहा आपका डेटा