Lava Blaze 4G Launch In India: इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा (Lava) ब्रांड इस महीने के आखिर में भारतीय बाजार में अपना ब्लेज 4जी (Blaze 4G) हैंडसेट लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है. जानकारी के अनुसार डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं. आपको बता दें फोन में एलसीडी डिस्प्ले (LCD Display) मिलेगा. लावा ब्लेज 4जी (Lava Blaze 4G) को ग्लास बैक पैनल वाला इस सेगमेंट में पहला डिवाइस माना जा रहा है. 4जी कनेक्टिविटी वाले इस स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, शानदार कैमरे और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी दी गई है. यहां इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत के बारे में भी बताया गया है.


लावा ब्लेज 4जी का डिजाइन (Lava Blaze 4G Design)


Lava Blaze 4G में पतले बेजेल्स के साथ पंच-होल कट-आउट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश के साथ कैमरों के लिए दो कट-आउट भी मिल सकते है. हैंडसेट में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2460 पिक्सल) एलसीडी पैनल होगा जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी होगा. कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध होगा.


लावा ब्लेज 4जी का कैमरा (Lava Blaze 4G Camera)


माना जा रहा है कि लावा ब्लेज 4G में बैक पैनल पर दो कट-आउट के भीतर क्वाड कैमरा हो सकता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.


लावा ब्लेज 4जी के फीचर्स (Lava Blaze 4G Features)


संभावना है कि लावा ब्लेज 4जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर होगा. हैंडसेट 8GB Ram और 128GB स्टोरेज भी मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. हैंडसेट 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो 4G डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट भी मिल सकता है.


लावा ब्लेज 4जी की कीमत (Lava Blaze 4G Price)


Lava Blaze 5G को इस महीने के आखिर में लॉन्च करने की बात की जा रही है. कीमत की बात करें तो डिवाइस 10,000 रुपये के खरीदने के उपलब्ध हो सकता है.