Lava Smartphone: लावा ने भारत में अपना किफायती 5G फोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी स्मार्ट है. इसकी बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है, साथ ही इस 5G फोन में 5,000 mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दी जाती है. इस 5G स्मार्टफोन का मुकाबला पहले से मौजूद Samsung, Oppo और Xiaomi के 5G स्मार्टफोन्स से होगा.
लावा ब्लेज 5जी स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5 इंच की LCD स्क्रीन,
- MediaTek Dimensity 700 चिपसेट,
- 50MP का कैमरा,
- 3GB वर्चुअल RAM,
- 5000 mAh की बैटरी
के साथ इस 5G स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले देती है. इस फ़ोन की स्क्रीन वाइडवाइन एल1 को सपोर्ट करती है. इसमें जबरदस्त फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 4GB RAM, 3GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड का प्रयोग कर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी
Lava Blaze 5G फोन में पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर wifi, Bluetooth, GPS और USB टाईप-सी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
एंड्रॉइड ओएस और कैमरा
ये फ़ोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है. वहीं इस स्मार्टफोन में 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का प्रयोग किया गया है. इससे आप जरिए 2k फॉरमेट तक में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
कितनी है कीमत और कहां से खरीदें
लावा का ये 5G स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर उपलब्ध है, लेकिन इस मोबाइल की सेल कब होगी. अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है.
भारत में पहले से मौजूद इन मोबाइल से लावा के नए 5G मोबाइल की प्रतिस्पर्धा होगी-
- सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी स्मार्टफोन जिसकी कीमत लगभग 13999 रुपये है.
- पोको एम4 प्रो 5जी मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 14690 रुपये है.
- iQoo Z6 5G स्मार्ट फ़ोन जिसकी कीमत लगभग 15499 रुपये है.
- रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन जिसकी कीमत लगभग 19999 रुपये है.
- रियल-मी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन जिसकी कीमत लगभग 18967 रुपये है.
यह भी पढ़ें- Twitter Blue-Tick Paid Service: नए अपडेट के साथ ट्विटर की पेड सर्विस शुरू, जानें इसमें क्या कुछ है खास