Lenovo Legion Y70 Teaser:  लेनोवो(Lenovo) ने अपने नए फोन Lenovo Legion Y70 का ऑनलाइन टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फोन के डिजाइन और हैंडसेट के कुछ स्पेसीफिकेशन के बारे में बताया गया है. लेनोवो (Lenovo) ने यह भी एलान किया है कि यह स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की ओर से शेयर किए गए टीजर इमेज में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी दिखता है. साथ ही Legion Y70 के रियर कैमरे में OIS और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा. कंपनी के मुताबिक, Legion Y70 काफी स्लिम स्मार्टफोन होगा. चीनी कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के जरिए Lenovo Legion Y70 स्मार्टफोन का एक टीजर शेयर किया है.


Lenovo Legion Y70 के स्पेसिफिकेशंस


स्मार्टफोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर्स भी देखे जा सकते हैं. Lenovo Legion Y70 में  मैटेलिक फिनिश डिजाइन मिल सकता है. ऑप्टिक्स के लिए, यह OIS के साथ 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. इसके कैमरा मॉड्यूल में एक एलईडी फ्लैश भी है. लेनोवो के इस नए हैंडसेट की और जानकारी और स्पेसीपिकेशंस कंपनी की ओर से शेयर किए जाने बाकी हैं, जिसमें भारत सहित दूसरे मार्केट में स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना शामिल है. 


हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, लेनोवो गेमिंग स्मार्टफोन जिसे लीजन हेलो (Legion Halo) कहा जा रहा है को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था. इसके कुछ ही समय बाद, एक टिप्सटर ने स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन शेयर किया था. हालांकि, Legion Halo की तस्वीर में कैमरा मॉड्यूल और रियर डिजाइन लेनोवो लीजन Y70 के समान दिखाया गया था. इस बात का अभी तक साफ पता नहीं चला है कि दोनों एक ही स्मार्टफोन हैं.


लेनोवो Legion Halo गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC (Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC)  से पावर्ड है, जिसे 16GB रैम के साथ पेयर किया गया है. हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग में हैंडसेट को 8GB रैम के साथ दिखाया था. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है. रिपोर्ट के मुताबिक Lenovo Legion Halo में 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें-


Tech Tips: अगर कोई कर रहा है आपका Call Record, तो ऐसे लगा सकते हैं पता


Apple: सरकार ने Apple Watch को लेकर दी चेतावनी, हैकिंग के हो सकते हैं शिकार