Made in India iPhone के लिए हो जाएं तैयार, जानिए Tata Group की इस डील के बारे में
ताइवान के विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच बात चल रही है जिसके फाइनल होते ही Made in India आइफोन का रास्ता साफ हो जाएगा. टाटा ज्वाइंट वेंचर के तहत भारत में ऐप्पल के लिए असेंबली यूनिट लगाना चाहता है.
Tata Group iPhone: ताइवान की टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प की टाटा ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर पर बातचीत चल रही है. इस बातचीत में भारत में ऐप्पल के लिए असेंबली यूनिट लगाने की भी चर्चा है. अगर ये ज्वाइंट वेंचर की डील फाइनल हो जाती है तो टाटा ग्रुप जल्द ही मेड इन इंडिया आइफोन का उत्पादन शुरू कर देगा. दरअसल, टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन और असेंबलिंग में अच्छे से काम करके अपने बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
भारत में 2017 से बन रहा है आईफोन
कहा जा रहा है कि विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच आइफोन को लेकर हो रहे डिस्कशन की जानकारी से एप्पल अनजान है, मगर 2017 से भारत में आइफोन की असेंबलिंग की जा रही है. भारत में पहले विस्ट्रॉन और उसके बाद फॉक्सकॉन ने आइफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए असेंबली यूनिट लगाई और साथ ही भारत सरकार भी Local Manufacturing को बढ़ाने के प्रयास में लगी हुई है.
विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में एक हिस्से का खरीद कर टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग की स्पेशियलिटी का फायदा उठाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच डील को लेकर कई विकल्पों पर बात हुई है, जिसमें से पहला विकल्प है कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन इंडिया में कुछ पार्टनरशिप ले ले और दूसरा विकल्प है कि दोनों मिलकर एक नई असेंबलिंग यूनिट प्रिपेयर कर लें. तीसरा विकल्प ये हो सकता है कि विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप दोनों विकल्पों पर एकसाथ मूव करें.
ये भी पढ़ें-
Apple iOS 16 update: आज से मिलेगा आईओएस 16 अपडेट, देखें इसकी खूबियां, जानें कौन-से आईफोन हैं एलिजिबल