Moto G13: Motorola जल्द ही अपनी G सीरीज पेश करने जा रही है. इसमें दो स्मार्टफोन Moto G53 और Moto G13 को लॉन्च किया जा सकता है. इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, और हाल ही में Moto G13 से जुड़ी जानकारियां भी लीक हुई हैं. हालांकि ये डिटेल्स मोटोरोला ने शेयर नहीं की है. Moto G13 के जो रेंडर्स सामने आए हैं, उसमें फोन की डिजाइन सामने फोन के कैमरा, स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आदि शामिल हैं. आइए, आज की इस खबर में मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं. 


Moto G13 4G और 5G दोनों नेटवर्क को करेगा सपोर्ट


मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से Moto G13 के कई फीचर्स सामने आए हैं. रिपोर्ट के मानें तो मोटोरोला का यह फोन 4G और 5G दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. खबर यह भी है कि इसका 5G वेरिएंट अमेरिका में और 4G वेरिएंट एशिया में उतारा जा सकता है.


Moto G13 के फीचर्स


Moto G13 में दाहिने साइड में पावर और वॉल्यूम बटन्स दिए जा सकते हैं. नीचे की तरफ एक USB Type C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिल सकता है. इसके अलावा स्पीकर ग्रिल, फोन के फ्रंट में पंच-होल कट आउट मिल सकता है. Moto G13 को 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB वैरिएंट में पेश किया जा सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है.


 



Moto G13


इस फोन से मेल खाता है Moto G13 का कैमरा


लीक हुए रेंडर में केवल Moto G13 के डिजाइन और कैमरा फीचर्स की ही डिटेल्स सामने आई हैं. इस फोन के बैक में फ्लैट डिजाइन वाला कैमरा सेटअप दिए जाने की इंफॉर्मेशन है. वहीं देखा जाए तो इसका कैमरा काफी हद तक Vivo T1 Pro और Vivo T1 44W से मेल खा रहा है. Moto G13 के कैमरा मॉड्यूल में दो सर्कुलर रिंग, कैमरा सेंसर के साथ दिए गए है, जो काफी हद तक Vivo T1 Pro और Vivo T1 44W की तरह नज़र आ रहे हैं. 


 



Vivo-T1-Pro


यह भी पढ़ें


एयरपोर्ट के पास है आपका घर तो 2023 में तो 5G सर्विस को भूल जाइए, इस वजह से नहीं मिलेगी सेवा