Motorola का न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो जी42 (Moto G42) भारत में मिड-रेंजर के लिए 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है. मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में मोटो जी62 (Moto G62) को यूरोप में पेश किया था. हैंडसेट मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए खरीदा जा सकता है. डिवाइस अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज कलर में उपलब्ध होगा. ब्रांड पहले ही जी-सीरीज फोन की एक चेन पेश कर चुका है. अब (मोटो जी42) Moto G42 को रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि डिवाइस को तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा.


मोटो जी42 में डिस्प्ले फीचर्स:


Moto G42 में IP52 वाटर-रेपेलेंट डिजाइन मिलने की उम्मीद है. इसमें एक टॉप-सेंट्रल पंच-होल कट-आउट के साथ अट्रैक्टिक बेजेल्स और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलने का अनुमान है. पीछे की तरफ इसमें तीन वर्टिकल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश मिलने की उम्मीद है. डिवाइज में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले भी मिल सकता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 409ppi पिक्सल डेनसिटी मिलने का अनुमान है.


मोटो जी42 में डिस्प्ले का कैमरा:


रियर कैमरा डिपार्टमेंट में Moto G42 में 50MP का मेन स्नैपर 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर भी मिल सकता है. सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने की भी उम्मीद है.


डिवाइज में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर:


Moto G42 में स्नैपड्रैगन 680 SoC का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. डिवाइज को 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर करने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसे MyUX के साथ Android 12 के साथ पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 20W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक भी मिल सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, डुअल-सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट मिलने की भी उम्मीद है.