Moto G62 इस तारीख को देश में होगा लॉन्च, यह है सबसे सस्ता 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत
Motorola India ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लॉन्चिंग तारीख की जानकारी दी हुई है, हालांकि कीमत के बारे में फिलहाल किसी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है.
Moto G62 Launch Date: Moto G62 की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो चुकी है. इससे पहले Moto G62 की लीक रिपोर्ट्स सामने आई थी, लेकिन अब कंपनी ने वीडियो टीजर के माध्यम से Moto G62 की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है. Moto G62 को भारतीय मार्केट में 11 अगस्त 2022 को लॉन्च किया जाएगा. Moto G62 के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी. बता दें कि Moto G62 इसी साल मई में ब्राजील में लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि ब्राजील वाले मॉडल में स्नैपड्रैगन 480 Plus प्रोसेसर लगाया गया है.
भारतीय मार्केट का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन
मोटोरोला इंडिया (Motorola India) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लॉन्चिंग तारीख की जानकारी दी हुई है. Moto G62 को भारतीय मार्केट में 11 अगस्त 2022 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कीमत के बारे में फिलहाल किसी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G62 भारतीय मार्केट का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा. Moto G62 में 12 5G बैंड्स दिए जाने के उम्मीद है.
Moto G62 के स्पेसिफिकेशंस
- Moto G62 स्मार्टफोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा.
- Moto G62 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है.
- Moto G62 स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. मोटोरोला के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल दिया जा सकता है.
- Moto G62 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है.
- उम्मीद की जा रही है कि भारत में फोन को सिर्फ नए प्रोसेसर (स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर) के साथ पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल सकती है.
- Moto G62 स्मार्टफोन के अन्य सभी फीचर्स ब्राजील वाले मॉडल के ही होने का अनुमान है. ब्राजील वाले फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है.
Smartphone Tips: इस तरह से फोन बिलकुल न करें साफ, स्क्रीन हो जाएगी खराब