Moto G82 5G: जबरदस्त बैटरी और धुआंधार कैमरा, दिलों पर राज करने पर आ रहा है ये Smartphone, जानें कीमत
Moto G82 5G Specifications: भारत में मोटो का मिड-रेंज 5G फोन लॉन्च होने की चर्चा तेज हो गई है. यहां जानें इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स.
Moto G82 5G Price In India: ऐसा लगता है कि मोटोरोला (Motorola) की सीरीज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, क्योंकि कंपनी लगभग हर हफ्ते नए फोन लॉन्च कर रही है. अब कहा जा रहा कि मोटोरोला भारत में मोटो जी82 स्मार्टफोन लॉन्च (Moto G82 5G Smartphone Launch) करने का प्लान बना रहा है, जिसे हाल ही में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह मोटो फोन भारत में कब आएगा. एक टिपस्टर का दावा है कि मोटो जी82 ((Moto G82 5G) स्मार्टफोन की घोषणा भारत में 9 जून को की जाएगी, जो कुछ ही दिन दूर है.
ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन वैरिएंट में यूरोपीय मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) मिलने की उम्मीद है. डिवाइस की कुछ खासियतों में 5,000mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 695 SoC, 120Hz डिस्प्ले और बहुत कुछ हैं.
Moto G82 5G: स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
यूरोप में मोटो जी82 (Moto G82 5G) 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 120Hz को सपोर्ट करता है. मिड-रेंज सेगमेंट में भी हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के लिए सपोर्ट देखना अब आम बात है. डिवाइस में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है, जिसमें पोको X4 प्रो 5G सहित कई फोन ऑपरेटर हैं.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है. मेन कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के लिए भी सपोर्ट है. इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8-MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-MP का मैक्रो सेंसर है. डिवाइस में बर्स्ट शॉट, एआर स्टिकर्स, पोर्ट्रेट मोड, नाइट विजन और बहुत कुछ जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-MP का कैमरा है.
हैंडसेट में एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है और यहां तक कि इसमें 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक भी है. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जिसमें 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. हैंडसेट को IP52 रेटिंग भी दी गई है, जिसका मतलब है कि यह वाटर रेजिस्टेंट है. यह डुअल स्पीकर्स के साथ आता है जो डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है.
Moto G82 5G की कीमत:
Moto G82 5G ग्लोबल मार्केट में EUR 329.99 के प्राइस टैग के साथ बिक रहा है, जो कि भारत में लगभग 26,500 रुपये है, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी कीमत थोड़ी कम रहने की उम्मीद है. डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है.