(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G9 Power, इस फोन से होगा सीधा मुकाबला
Moto G9 Power का सीधा मुकाबला सोमवार को लॉन्च हुए Vivo Y51 से होगा. दोनों के फीचर काफी समान भी हैं.
Vivo के Vivo Y51 स्मार्टफोन के सोमवार को लॉन्च होने के बाद मंगलवार को एक और ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन लॉन्च हुआ है. मोटोरोला ने एक नए स्मार्टफोन Moto G9 Power को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके एकमात्र 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की भारत में कीमत 11999 रुपए है.
मोटो G9 पावर इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटेलिक सेज कलर ऑप्शन में आता है. इसकी पहली सेल 15 दिसंबर से शुरू होगी. फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा. जानते हैं इस फोन में क्या है खास-
- फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- मोटो G9 पावर डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 10 पर काम करता है.
- फोन में 20.5:9 आस्पेक्ट रेशो वाली 6.8-इंच की एचडी प्लस (720x1640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है.
- मोटो G9 पावर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है.
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है.
- मोटो G9 पावर फ्रंट में 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आता है.
- इसमें 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- बात कनेक्टिविटी ऑप्शन करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.
Vivo Y51 से होगा सीधा मुकाबला
यह साफ है कि Moto G9 Power का सीधा मुकाबला सोमवार को लॉन्च हुए Vivo Y51 से होगा. वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. वीवो वाई51 में 5000mAh बैटरी है. देश में इस फोन को 20 हजार रुपये से कम वाली कैटिगरी में उपलब्ध कराया गया है.
वीवो वाई51 को भारत में 17,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह फोन टाइटेनियम सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर में आता है.
वीवो वाई51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं. सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में रियर पर पोर्ट्रेट, विडियो, पैनोरमा, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और दूसरे मोड दिए गए हैं
यह भी पढ़ें: