Motorola Edge 30 Neo Specification : मोटोरोला एक नई सीरीज को सितम्बर में लॉन्च करने जा रहा है. खबरों की मानें तो लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन (Smartphone Specification) लीक हो चुकी है. जानकारी सामने आई है की टिपस्टर योगेश बरार द्वारा इस फोन की बैटरी (Battery), प्रोसेसर (Processor) और स्टोरेज (Storage) आदि की जानकारी दी गई है. बरार की डिटेल्स के मुताबिक, इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर हो सकता है और यह फोन Full HD plus display होगा जिसका रिफ्रेश 120Hz होगा.
रिपोर्ट्स में यह क्लियर किया गया है कि यह स्मार्टफोन इस महीने ही 8 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के काफी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की गई है मगर फोन के प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए इसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है, जो की 25,000 रुपये से 32,000 रुपये के बीच हो सकती है.
आइए विस्तार से जानते हैं मोटोरोला के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में..
Motorola Edge 30 Neo Display
खबरों के अनुसार टिपस्टर ने बताया है की फोन में 6.2 inch की pOLED display हो सकती है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट कार्य कर सकता है, जो Moto G82 5G को भी पावर देने में सहायक होगा.
Motorola Edge 30 Neo Camera, OS और Battery
बताया जा रहा है कि मोटोरोला एड 30 में डुअल रियर कैमरा (Dual Rear Camera) होगा जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 32 MP का हो सकता है. सेकेंडरी सेंसर (Secondary Sensor) के लिए इसमें अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा देखा जा सकता है, जो 13MP का होगा.
अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) की. यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है.
जहां तक बैटरी की बात है इस फोन में 4020mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी उपलब्ध होगा.
Motorola Edge 30 Neo Storage
फोन बनाने वाली कंपनीज नॉर्मली केवल 128 GB तक का ही स्टोरेज देती हैं. मगर मोटोरोला की इस सीरीज के स्मार्टफोन में वेरिएंट चॉइस दी गई है, Motorola Edge 30 6GB रैम और 128GB वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB वेरिएंट में आ सकता है. जो लोग मोटोरोला पसंद करते हैं उनके लिए यह एक बड़ी और अच्छी खबर है.
5G Services के लिए साल 2023 तक का इंतजार करना होगा, पहले इन 10 शहरों में शुरू होंगी सर्विसेज
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग