(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motorola ने अपने दो जबरदस्त स्मार्टफोन Moto G62 5G और G42 किए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
Moto G62 5G And G42 Launch: मोटोरोला के दो स्मार्टफोन में गजब के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. अगर आप एक बजट फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं इन्हें जरूर चेकआउट करें.
Moto G62 5G And G42 Price: मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर G62 5G और G42 को ब्राजील में अपने लेटेस्ट G-सीरीज हैंडसेट के रूप में पेश किया है. मोटोरोला (Motorola) ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के एंट्री-लेवल और मिड-रेंज सेगमेंट में तेजी से खुद को स्थापित किया है. ब्राजील में यह दूसरी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी रखता है. ब्रांड के लेटेस्ट जी सीरीज (Motorola G Series) हैंडसेट सैमसंग और श्याओमी को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. चिपसेट और स्क्रीन रिफ्रेश रेट में कुछ अंतरों को छोड़कर डिवाइस में लगभग समान स्पेसिफिकेशन्स हैं.
Moto G62 5G के फीचर्स:
डिवाइस में स्नैपड्रैगन 480+ और स्नैपड्रैगन 680 SoCs हैं, जिसमें 4GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है. ब्रांड ने अभी तक दोनों स्मार्टफोन की उपलब्धता के विवरण की पुष्टि नहीं की है. Moto G62 5G और G42 में एक सेंटर अलाइन-पंच होल कट-आउट बेजेल्स और एक साइड-माउंटेड फिगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है. पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरे हैं. डिवाइस में 6.5 इंच का एलसीडी पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) रेजोल्यूशन है.
Moto G62 5G में कैमरा:
Moto G62 5G और G42 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP का मेन शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.
Moto G62 5G में स्टोरेज:
Moto G62 5G और G42 में क्रमशः स्नैपड्रैगन 480+ और स्नैपड्रैगन 680 SoCs हैं, जिन्हें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट एंड्रॉइड 12-बेस्ड MyUX को बूट करते हैं और 20W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए वे डुअल-सिम, वाई-फाई 5, जीपीएस, एनएफसी, एक हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट के साथ क्रमशः ब्लूटूथ 5.1 और 5.0 का सपोर्ट प्रदान करते हैं.
Moto G62 5G और Moto G42 की कीमत:
मोटोरोला ने अभी तक अपने लेटेस्ट जी-सीरीज स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. Moto G62 5G ग्रेफाइट और ग्रीन कलर में पेश किया गया है, जबकि Moto G42 ब्लू और रोज कलर में आता है. इनकी कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.
Realme Upcoming Phone: इस महीने महफिल लूटने आ रहा है Realme 9i 5G, ये हो सकती है कीमत
Infinix INBook X1 Slim: जल्द लॉन्च होगा पतला, लाइट वेट और फिचर्स की भरमार वाला लैपटॉप