अगर आप अच्छे ब्रैंड में मिड रेंज स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मोटोरोला अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Edge 20 के अपग्रेडेड वर्जन Motorola Edge 30 की लॉन्चिंग 5 मई को कर सकता है. हालांकि, मोटोरोला ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में 5 मई को इसके लॉन्च होने की चर्चा है. इसका डिजाइन भी मीडिया में लीक हुआ है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास है.
कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन
Motorola Edge 30 का डिजाइन काफी हद तक Edge 30 Pro से मिलता-जुलता है. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. चर्चा है कि कंपनी इसे तीन वेरिएंट (6जीबी, 8 जीबी और 12जीबी) में बाजार में उतार सकती है. रिपोर्ट की मानें तो 6जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 45400 रुपये तक हो सकती है. 8जीबी रैम वाले फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है. वहीं 12जीबी रैम वाला फोन करीब 53600 रुपये तक में मिल सकता है.
क्या होंगे फीचर्स
अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले होगा. इसमें आपको 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलेगा. डिस्प्ले सपोर्ट 144Hz हो सकता है. यूजर्स को 60Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट के बीच स्विच करने का ऑप्शन मिल सकता है. इस फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जबकि दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस हो सकता है, वहीं तीसरे कैमरे में 2 मेगापिक्सल लेंस होने की उम्मीद है. अब बात फ्रंट कैमरे की करें तो आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इस फोन की बैटरी 4020mAh की हो सकती है और यह 33W टर्बो पावर चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा.
ये भी पढ़ें
व्हाट्सऐप ने जारी किया नया अपडेट, अब चैट टैब से बाहर आकर भी सुन सकेंगे वॉयस मैसेज
TATA Neu App बोले तो... ऐप एक, लेकिन सुविधाएं अनेक, मिलेगी UPI पेमेंट से लेकर शॉपिंग तक की सुविधा