Motorola Moto E32s Price In India: मोटोरोला भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन मोटो ई32एस (Moto E32s) लॉन्च कर रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने पहले ही हैंडसेट को लिस्ट कर दिया है, यानी इसकी ऑफिशियल कीमत का खुलासा कर दिया गया है. मोटो ई32एस लॉन्च (Moto E32s Launch) के साथ आप खरीददारों को एक और गजब के फीचर्स वाले फोन का ऑप्शन मिल जाएगा. मोटो का ये बजट स्मार्टफोन है मोटो ई32एस की कीमत (Moto E32s Price) कम ही रखी गई है. मोटोरोला के इस बेहतरीन बजट फोन के बारे में सब कुछ जानने के लिए पढ़ते रहें.


इस बजट फोन में एक स्पेशल डिजाइन होगा जो हम इन दिनों ज्यादातर एंड्रॉइड फोन पर देख रहे हैं. Moto E32s में एक सेंट्रल पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसे अलग-अलग कलर में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किया गया है. टीजर में देखा गया था कि नया मोटो फोन स्लेट ग्रे और मिस्टी स्लिवर रंगों में बेचा जाएगा. मोटो ई32एस (Moto E32s) का साइज 163.95mm (height) x 74.94mm (width) x 8.49mm (thickness) और वजन 185 ग्राम है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.


Moto E32s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:



  • इस समार्ट फोन में एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम.

  • 6.5 इंच का डिस्प्ले (720 x 1600 पिक्सल); 90Hz रिफ्रेश रेट

  • मीडियाटेक हीलियो (MediaTek Helio) G37 प्रोसेसर

  • 32GB इंटरनल स्टोरेज (एक्सपेंडेबल) + 3G RAM

  • 16MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा

  • 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


मोटोरोला हैंडसेट में ये फीचर भी मिलेंगे:


जीपीएस, ब्लूटूथ v5.00, एफएम रेडियो, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर.


मोटोरोला के इस की कीमत (Moto E32s Price)


फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक मोटोरोला मोटो E32s की कीमत 9,299 रुपये से शुरू होगी. एंट्री-लेवल हैंडसेट भारत में JioMart और Reliance Digital के माध्यम से भी उपलब्ध होगा.