Motorola Moto G60: गदर हो गया, सिर्फ 3499 रुपये में बिक रहा 108 MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन!
Motorola Moto G60 जी सीरीज का लेटेस्ट बजट फोन है. मोटो के इस फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा है. ये धुआंधार फोन के लिए आपको सिर्फ 3499 खर्च करने हैं.
Motorola Moto G60 Discount: एक अच्छी स्टोरेज, धांसू कैमरा और बैटरी वाला फोन तलाश कर रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए सबसे बेस्ट डील मोटोरोला (Motorola) का मोटो जी60 (Moto G60) है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? अगर आप भी कारण जानेंगे तो चौंक जाएंगी. ये 108 MP कैमरा (Camera) वाला स्मार्टफोन आपको ऑफर में सिर्फ 3499 में मिल रहा है. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की एक्चुअल प्राइज 21 हजार के लगभग है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये इतना सस्ता क्यों मिल रहा है, तो आपको बता दें इस फोन पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं जिससे ये आपको किफायती रेट पर मिल रहा है.
कहां से खरीद सकते हैं मोटो जी60:
इस समय फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर फोन भारी छूट के साथ उपलब्ध है. डिस्काउंट और बैंक ऑफर लगाकर इस फोन की कीमत बहुत कम हो जाती है. अगर आप कम कीमत में एक शानदार फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इस डील को हाथ से जानें न दें.
किस ऑफर से इतनी घट जाती है Motorola G60 की कीमत:
इस फोन पर ऑफर की बात करें तो Motorola G60 के 6GB RAM और 128GB Storage वाले वेरिएंट का रिअल प्राइज 21,999 रुपये है, लेकिन इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 27 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस ऑफर के बाद फोन की कीमत 15,999 रुपये हो जाती है. अब आती है बैंक ऑफर की बारी, तो बता दें Flipkart Axis बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है. साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
Motorola G60 का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:
Moto G60 एक वैनिला स्मार्टफोन है, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के लिहाज से. हालांकि यह आमतौर पर एक बुरी बात नहीं है, फैक्ट यह है कि G60 एक चंकी, भारी फोन है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 225 ग्राम वजन, 9.8 मिमी मोटाई और 6.8 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ सिंगल-हैड से यूज करना थोड़ा कठिन है. फोन की मोटाई और वजन के लिए कुछ दोष 6,000mAh की बड़ी बैटरी को भी दिया जा सकता है, लेकिन ये बैटरी बैकअप आपके लिए प्लस पॉइंट हो सकता है. एक प्लास्टिक फोन होने के बावजूद, Moto G60 देखने में अच्छा लगता है. फोन का पिछला हिस्सा चमकदार और फिंगरप्रिंट मैग्नेटिक है, लेकिन इसे पकड़ना अच्छा लगता है. Moto G60 के फ्रंट में 6.8-इंच का बड़ा डिस्प्ले है. इस रेंज के कई अन्य फोनों की तरह इसमें G60 में भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल HD+ पैनल है, इसलिए स्क्रॉलिंग, एनिमेशन और गेमिंग के लिए बेहतरीन है.
परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ:
Moto G60 स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट से लैस है जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी है और यह 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस 20W फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है.
Moto G60 का कैमरा:
Moto G60 उन कुछ बजट स्मार्टफोन्स में से एक है जिसमें 108MP कैमरा है. जब मार्केटिंग की बात आती है तो यह एक बड़ा पॉइंट है. वहीं फोन के के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.