Motorola Razr 2019 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें सभी फीचर्स और कीमत
मोटोरोला रेजर को यूएस में नवंबर 2019 में लॉन्च किया गया था. इसे आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. यूएस में इस फोन को 1,500 डॉलर की कीमत में बेचा गया था.
![Motorola Razr 2019 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें सभी फीचर्स और कीमत Motorola Razer 2019 to be launched on e-commerce site Flipkart in India Motorola Razr 2019 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें सभी फीचर्स और कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/16131040/pjimage-23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मोटोरोला के इस साल के मच अवेडेट स्मार्टफोन में से एक, Motorola Razr 2019 आज भारत में लॉन्च होगा. इसकी लॉन्चिंग से पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने एक विज्ञापन के जरिए इसका खुलासा भी कर दिया है. फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इस फोन की कीमत 1 लाख के आस पास बताई जा रही है. इसे अमेरिका में 1,500 डॉलर (लगभग 1 लाख 11 हजार रुपए) में बेचा गया था.
फोन की बात कि जाए तो मोटोरोला ने यह स्मार्टफोन एक फोल्डेबल ओएलईडी डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा है. इसके साथ ही यह 876x2142 रिजॉल्यूशन के 6.20-इंच के डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा.
इसका आस्पेक्ट रेशियो 21: 9 लंबा है. इस स्मार्टफोन एक फोल्डेबल फोन बनाने के लिए इसमें एक सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है. जो 800x600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 4: 3 अनुपात के साथ दी गई है. फोन में सामने की ओर ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ दिया गया है. इसमें 6GB की रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. इसमें 2,510mAh की बैटरी दी गई है.
मोटोरोला रेज़र 2019 में पीछे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. फ्रंट कैमरा मेन स्क्रीन पर दिया गया है. वहीं 16-मेगापिक्सल के बैक कैमरा से भी सेल्फि लेने के लिए स्क्रीन की सुविधा दी गई है.
18 फीसदी जीएसटी को इंडिया सेल्युलर एसोसिएशन ने बताया 'डिजिटल इंडिया' के लिए हानिकारक कदम Coronavirus: एप्पल के सारे स्टोर्स 27 मार्च तक के लिए बंद, चीन में दोबारा खोले गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)