Motorola G42 Launch in India : Motorola जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G42 लॉन्च करने वाला है. मोटोरोला अपने इस स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा देने वाला है. इसे अलावा मोटरोला Moto G42 में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट में सेंटर पंच होल कटआउट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स के बारे में पता चला है. लिस्टिंग और मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के तौर पर हम यहां आपको Moto G42 के धमाकेदार फीचर्स बताने जा रहे है.
Moto G42 के फीचर्स
- Moto G42 में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट में सेंटर पंच होल कटआउट दिया जा सकता है.
- Moto G42 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस हो सकता है.
- बैटरी की बात को जाए, तो Moto G42 में 5,000mAh के बैटरी दी जा सकती है, जो 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग का समर्थन करेगी.
- कैमरा की बात करें,तो पीछे की ओर डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा हो सकता है.
- अब बात फ्रंट कैमरा की. Moto G42 में फ्रंट 16MP का कैमरा दिया जा सकता है.
- Moto G42 को IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है.
- अन्य विशेषताओं के तौर पर इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया जा सकता है.
- Moto G42 स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट, अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज ऑप्शन्स में पेश किया जा रहा है.
Hangouts Shut Down : नवंबर में बंद हो जाएगा गूगल का Hangouts, यहां जानें किस एप ने ली इसकी जगह