ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की भारत में बढ़ती लोकप्रियता औऱ पहुंच के कारण अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर खींचने की होड़ लग गई है. इसके कारण इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भी अलग-अलग स्कीम के जरिए नए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. स्ट्रीमिंग के मामले में दुनिया में नंबर 1 कंपनी नेटफ्लिक्स ने भारत में अब नए सदस्यों को एक खास ऑफर दिया है.


नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों के लिए 'प्लान अपग्रेड' की स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत जो भी ग्राहक बेसिक या स्टैंडर्ड प्लान लेगा, उसको बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ऊंचे प्लान के लाभ दिए जाएंगे.

बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान के लिए स्कीम

नेटफ्लिक्स के तीन प्लान हैं- बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम. तीनों में अग-अलग सुविधाएं हैं. ऐसे में अगर कोई ग्राहक 499 रुपये की बेसिक मेंबरशिप लेता है, तो नेटफ्लिक्स की ओर से उसे खुद ही स्टैंडर्ड मेंबरशिप (699 रुपये प्रति माह) में तब्दील कर दिया जाएगा.

इसी तरह 699 रुपये के स्टैंडर्ड मेंबरशिप से शुरुआत करने वाले ग्राहकों को 799 रुपये के प्रीमियम प्लान पर ऑटो-अपग्रेड कर दिया जाएगा. प्रीमियम मेंबरशिप में यूजर को एक वक्त में 4 स्क्रीन के साथ ही अल्ट्रा एचडी कॉन्टेंट की सुविधा मिलती है.

हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि ये सुविधा सिर्फ नई मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को ही दी जाएगी. साथ ही मेंबर अपग्रेडेड प्लान का लाभ 30 दिन तक उठा पाएंगे.

30 दिन बाद पुराने प्लान पर वापस

हालांकि 30 दिन की अवधि पूरी होने पर नेटफ्लिक्स अपने मेंबर्स से पूछेगा कि क्या वो अपग्रेडेड प्लान जारी रखना चाहते हैं. अगर कोई मेंबर उसे जारी रखना चाहे, तो यहां से उसे इसकी असल कीमत देनी पड़ेगी. अगर कोई इसे जारी नहीं रखना चाहे, तो वो अपने पुराने प्लान पर लौट जाएगा.

गैजेट्स 360 ने नेटफ्लिक्स प्रवक्ता के हवाले से लिखा कि कंपनी भारत में नए मेंबर्स को जोड़ने के लिए अलग मार्केटिंग प्रमोशन रणनीति अपना रही है ताकि ग्राहकों को नेटफ्लिक्स का मजा ले सकें.