अब पासवर्ड शेयर कर Netflix को कई डिवाइस में नहीं कर पाएंगे एक्सेस, ऐसा करने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज!
अब आप नेटफ्लिक्स की लॉगिन आईडी और पासवर्ड को शेयर करके उसका यूज कई डिवाइस में नहीं कर पाएंगे. कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो ऐसा करने से रोकेगी. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. जल्द ये लॉन्च होगा.
नेटफ्लिक्स या दूसरे पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्सर आप या आपके दोस्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड एक-दूसरे से शेयर करके एक अकाउंट को कई डिवाइस में फ्री में चलाकर उसका यूज करते हैं, लेकिन भविष्य में ऐसा करना संभव नहीं होगा. दरअसल, पासवर्ड शेयरिंग रोकने के लिए कंपनी एक खास फीचर पर काम कर रही है. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. आइए जानते हैं, क्या है यह फीचर औऱ कैसे करेगा काम.
रेवेन्यू पर पड़ रहा असर
नेटफ्लिक्स का कहना है कि अभी बड़ी संख्या में लोग सब्सक्रिप्शन लेकर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. इस तरह मल्टीपल स्ट्रीम की वजह से कंपनी के रेवेन्यू पर खासा असर पड़ रहा है. यही नहीं, इससे कंपनी के ओरिजनल कंटेंट पर भी असर पड़ता है. इसलिए लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए.
ये है फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस तरह मल्टीपल स्ट्रीम को रोकने के लिए Extra Member नाम के एक फीचर को जोड़ने वाली है. इससे इसकी सब्सक्रिप्शन ले चुके लोग अपनी आईडी में दो अडिशनल मेंबर्स (फैमिली मेंबर से अलग) को ही जोड़ सकेंगे. यही नहीं, जोड़ने के बाद भी इस सर्विस के लिए पैसे देने होंगे. अब पासवर्ड शेयरिंग फ्री नहीं होगा. कंपनी हर सदस्य से इसके पैसे लेगी. अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. माना जा रहा है कि यह फीचर जल्द ही लॉन्च हो जाएगा. हालांकि बताया जा रहा है कि अभी भारत में इसके शुरू होने में थोड़ा टाइम लगेगा. बता दें कि नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम बन चुका है.
ये भी पढ़ें
सरकार ने आईफोन और आईपैड इस्तेमाल करने वालों से कहा तुरंत कर लें ये काम
बैन के बाद रूसी कंपनी ला रही इंस्टाग्राम जैसा ऐप, 28 मार्च को होगी Rossgram की लॉन्चिंग