एचएमडी गल्बोल बहुत जल्द ही नोकिया के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. पिछले हफ्ते कंपनी ने नोकिया 9.3 प्योरव्यू, नोकिया, 7.3 और नोकिया 6.3 के फीचर्स और लॉन्च करने की जानकारी शेयर की थी. और अब कंपनी ने नोकिया और आने वाले मोबाइल के बारे में बताया है. इसमें नोकिया 2.4 और नोकिया 8.3 5जी भी शामिल हैं. भी शाम ये सभी स्मार्टफोन्स इस सितंबर तक या फिर साल के आखिरी में लॉन्च होंगे.
नोकिया 2.4
ऑफिशियल लॉन्च के पहले से कई बाद देखा जा चुका है. नोकिया 2.4 एंट्री लेवेल और बजट सेगमेंट का मोबाइल है. इसे लेकर अफवाह फैली हुई है कि इसमें ओक्टाकोर मीडिया टेक हेलिओ 922प्रोसेसर भी आएगा. माना जा रहा है कि इसकी 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले होगी. इसमें 2जीबी रैम होगी और इसमें तीन रियर कैमरें (13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 5मेगापिक्सल) होंगे. और इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा. यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 4500 एमएएच बैटरी होगी.
नोकिया 9.3 प्योरव्यू और नोकिया 7.3
इससे पहले कंपनी ने नोकिया 9.3 प्योर व्यू, नोकिया 7.3 और नोकिया 6.3 का के बारे में जानकारी दी. नोकिया 9.3 प्योरव्यू में पांच रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 120एचजेड डिस्प्ले और क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं नोकिया 7.3 एक मिड रेंज फोन है. इसमें 48/64मेगापिक्सल रियर कैमरा जबकि 24/32 का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
नोकिया 6.3
इसके अलावा, नोकिया 6.3 के बारे में कहा जा रहा है कि इसमे स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिप दी जा रही है. इसमें 24 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल कैमरा और मैक्रो सेंसर्स दिए गए हैं. इसके 3जीबी और 64 जीबी मॉडल के मोबाइल की कीमत 20, 600 के आसपास होगी.
नोकिया 8.3 5जी
यह स्मार्टफोन रशियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है. कंपनी इस मोबाइल को इस साल की शुरुआत में दिखाया था लेकिन अभी तक ये बाजार में नहीं आया है. 5जी नोकिया फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले एचडी रिजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसमें 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल क्वैड रियर प्योरव्यू कैमरे भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें क्वैलकॉम स्नैड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है और इसकी रैम 8जीबी तक होगी. इसकी बैटरी 4,500एमएएच होगी.
रियलमी के इस 5जी स्मार्टफोन से मुकाबला
रियलमी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने भारत में 5जी तकनीक से लैस रियलमी एक्स 50 स्मार्टफोन लॉन्च किया. रियलमी एक्स50 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी के साथ आता है. इसमें 128जीबी रैम और 256जीबी यूएफएस 3.0 दिया गया है. यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4200एमएएच की है. इसकी डिस्प्ले 6.44 इंच की है. इसकी कीमत 37999 रुपए है.
बिना अनुमति के इंस्टाग्राम चला रहा है आपका कैमरा? iOS 14 बीटा फीचर से हुआ खुलासा