नए अंदाज में आया Nokia 5310 XpressMusic, दमदार हैं फीचर्स
Nokia 5310 XpressMusic को खास तौर से म्यूजिक लवर्स के लिए पेश किया गया है. फोन में डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर है साथ ही एमपीथ्री और एफएम के एप भी इन बिल्ड है.
नई दिल्ली: HMD Global ने एक बार फिर नोकिया फोन मार्केट में निकाला है. कंपनी ने Nokia 5310 XpressMusic के नाम से फोन को लॉन्च किया है. पुराने नोकिया हैंडसेट्स की अनदेखी ना करने के लिए HMD ग्लोबल की सराहना की जानी चाहिए. वो 90 के दशक के बच्चे नोकिया के XpressMusic वाले फोन को कभी भूल नहीं पाएंगे, जो गानों के साथ-साथ एफएम रेडियो के फीचर्स दिया करता था. आपको जानकर खुशी होगी कि ठीक उसी तरह का फोन एक बेहतर अवतार में लॉच किया गया है. जिसकी कीमत 3150 रुपये है. नोकिया ने ये फोन रेड, ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया गया है.
Nokia 5310 का यूएसपी ऑडियो प्लेबैक की क्षमता रखता है. फोन में डूअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर है साथ ही फोन में एमपीथ्री और एफएम के एप इन बिल्ड है. Nokia 5310 XpressMusic में प्ले, पॉज़ के बटन भी शामिल है. ये बटन रेड कलर में है जो कि देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. नोकिया के इस फीचर फोन में 3.5mm हैडफोन जैक भी शामिल है.
फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्पले समेत T9 कीबोर्ड है जिसमें नेवीगेशन बटन मौजूद है. Nokia 5310 में यूट्यूब, जीमेल, गूगल या वाट्सएप जैसी एप्लीकेशन नहीं चलाई जा सकती है. हालांकि इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में इंटरनल स्टोरेज 16MB है लेकिन माइक्रोएसडी का इस्तेमाल कर इसको 32GB तक किया जा सकता है. बैट्री लाइफ की बात की जाएं तो नोकिया की बैट्री को 1200mAh में है जो 30 दिन तक स्टैंड बॉय में रख सकती है. Nokia 5310 XpressMusic इस महीने के अंत तक बाज़ार में बिकना शुरू हो जाएगा.
Realme Narzo 10 और 10A स्मार्टफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, जानें खास बातें Infinix का अगला स्मार्टफोन 8 अप्रैल को होगा लॉन्च! कंपनी ने दी जानकारी