Nokia 5710 XpressAudio Phone : Nokia कंपनी ने हाल ही में भारत में Nokia 5710 XpressAudio फोन लॉन्च किया है जो की म्यूजिक लवर्स के लिए मेन फोकस है. यह फोन स्पेशियली ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है जिनको म्यूजिक काफी पसंद होता है और जो लोग चाहते हैं की मोबाइल कॉम्प्लेटली म्यूजिक ओरिएंटेड हो. इस फोन की सबसे खास बात यह है की इसकी बैक पर वायरलेस इयरबड्स (Wireless Earbuds) लगे हुए हैं. इससे अलग भी इसमें कई फीचर्स हैं जैसे की वायरलेस FM रेडियो, लाउडस्पीकर और आपको बता दें की म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए इसमें डेडीकेटेड बटन दिया गया है. आइए इस फोन के बारे में थोड़ा और जानते हैं.
Nokia 5710 XpressAudio की भारत में कीमत
Nokia 5710 XpressAudio की भारत में कीमत केवल 4,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से होगी जो की 19 सितंबर से शुरू हो जायेगी. नोकिया कंपनी इस फोन को 1 साल की वारंटी के साथ बेचेगी. इस फोन के 2 कलर मौजूद हैं; व्हाइट और रेड. इस फोन को आप Nokia India की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से खरीद सकते हैं.
Nokia 5710 XpressAudio स्पेसिफिकेशंस
Nokia 5710 XpressAudio फोन 2.4 inch की QVGA colour डिस्प्ले के साथ आता है और यह S30+ OS पर संचालित होता है. यह फोन Unisoc T707 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 128MB स्टोरेज दी गई है. मगर साथ ही आपको बता दें की अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल VGA कैमरा दिया गया है और साथ ही LED फ्लैश ही मौजूद है. इसके डिस्प्ले के नीचे classic T9 कीपैड है. अब बात करते हैं फोन की बैटरी की, तो आपको बता दें इसमें 1,450mAh बैटरी है और कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक 4G टॉकटाइम देगा. इस फोन का सबसे अट्रैक्टिव फीचर इसमें इन-बिल्ट वायरलेस ईयरबड्स हैं. आपको बता दें की अगर आप इन इयरबड्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हो तो बैक पैनल पर लगे यह ईयरबड्स चार्ज होते हैं. इस फोन में कंपनी ने इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (Environmental Noise Cancellation) फीचर भी दिया है.
Apple iOS 16 के कुछ स्पेशल फीचर्स पुराने iphone मॉडल्स में काम नहीं करेंगे, जानिए पूरी खबर