Nokia C21 Plus Price: Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन 3 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. खासियत यह भी है कि इस फोन को 2 साल तक हर 3 महीने में सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा. आइए इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Nokia C21 Plus के Specifications
- Nokia C21 Plus में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है.
- Nokia C21 Plus फोन में आपको ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 4GB तक रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है. बता दें, फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी स्लॉट (microSD slot) से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- कंपनी Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट दे रही है, जिसे कंपनी तीन-तीन महीने के गैप पर अपडेट करेगी.
- Nokia C21 Plus एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर चलता है.
- सिक्योरिटी के लिए Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है.
- कैमरा की बात करें, तो Nokia C21 Plus में 13MP का प्राइमरी कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, इसमें 5MP के सेल्फी कैमरा दिया गया है. Nokia C21 Plus फोन के दोनों कैमरा में LED फ्लैश का ऑप्शन भी दिया गया है.
- Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में 10W चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी दी जा रही है. कंपनी ने दावा किया है कि यह 3 दिन तक की बैटरी लाइफ देगी.
- कनेक्टिविटी के लिए Nokia C21 Plus में ब्लूटूथ v4.2 वायरलेस कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक और एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है.
Nokia C21 Plus के Price,Offer, Availability
Nokia C21 Plus को भारत में 10, 299 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया हैं. यह कीमत इस फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की है. वहीं, फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,299 रुपये है. बता दें, इस फोन में पर लॉन्च ऑफर के चलते नोकिया वायर्ड बड्स मुफ्त दिए जा रहे हैं. उपलब्धता की बात करें, तो नोकिया C21 प्लस (Nokia C21 Plus) को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा हैं. नोकिया का यह स्मार्टफोन जल्द ही रिटेल चैनलों और ई-कॉमर्स साइटों पर भी बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा.
iPhone 14 Price: iPhone 13 से इतना महंगा होगा iPhone 14, लॉन्च से पहले हुआ खुलासा