Nokia C22 Launch: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन अपने लिए लेने की सोच रहे हैं जिसकी बैटरी लंबी चले तो नोकिया आपको जल्द ये ऑप्शन देने वाला है. दरअसल, कंपनी भारत में 11 मई को Nokia C22 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन की जो सबसे खास बात है वो है इसकी लॉन्ग लास्टिंग बैटरी. Nokia C22 में ग्राहकों को 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी को फुल चार्ज करने पर तीन दिन तक चलेगी. इस बात का दावा खुद कंपनी ने किया है.
फोन में मिलेंगे ये स्पेक्स
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने यूरोपियन मार्किट में पहले ही लॉन्च कर दिया है. वहां लॉन्च किये गए स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर और 2GB का रैम सपोर्ट मिलता है. ये एक बजट स्मार्टफोन होगा जो भारत में 10 हजार के आस-पास लॉन्च हो सकता है. यूरोप में इसे तीन कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें चारकोल, पर्पल और सैंड कलर शामिल है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 13MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है. फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी 10 वॉट के चार्जिंग के साथ मिलती है.
11 मई को ही लॉन्च होगा ये फोन
11 मई को नोकिया के अलावा गूगल भी अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी गूगल पिक्सल 7a को भारत में इस दिन लॉन्च करेगी. इस फोन में ग्राहकों को पिक्सल 6a के मुकाबले अच्छा कैमरा, रिफ्रेश रेट, प्रोसेसर और बैटरी सपोर्ट मिलेगा. गूगल पिक्सल 7a की कीमत 45 से 48 हजार रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Twitter: ट्विटर पर जल्द शुरू होगी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, एलन मस्क ने दिया बड़ा अपडेट