Nokia G11 Plus और Motorola Moto G22 में मिलता है 50MP कैमरा, जानें अन्य फीचर्स और कीमत
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है. यह फोन सिर्फ 4GB RAM + 64GB के एकमात्र वेरिएंट में आता है. इसके साथ ही Motorola Moto G22 10,900 की कीमत में उपलब्ध है.
Nokia G11 Plus : भारत में Nokia G11 Plus स्मार्टफोन अब सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. नोकिया का यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर व रिटेलर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन को साल की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था. Nokia G11 Plus स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स मिल रहे हैं. फोन में दो कलर ऑप्शन लेक ब्लू (Lake Blue) और चारकोल ग्रे मिल रहे हैं. इस स्मार्टफोन के अल्टरनेटिव के रूप में मोटोरोला मोटो जी22 स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है. इसका 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,900 रुपये के साथ लिस्टेड है. मोटोराला का यह नया फोन कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और पर्ल वाइट कलर में पेश हुआ है.
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स
नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है. यह फोन सिर्फ 4GB RAM + 64GB के एकमात्र वेरिएंट में आता है. फोन का इंटरनल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं, साथ ही यूजर्स को Google Drive क्लाउड स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. बता दें कि कंपनी ने फिलहाल फोन की सेल के साथ किसी भी तरह का ऑफर जारी नहीं किया है. हालांकि, यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को Cashify के ज़रिए एक्सचेंज कर सकते हैं.
Nokia G11 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स
Nokia G11 Plus में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट सपोर्ट के साथ 6.51 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल रहा है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कम्पनी ने इसमें टफ ग्लास का यूज किया है. यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन का एकमात्र वेरिएंट है जिसमे 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस 4G स्मार्टफोन में डुअल SIM कार्ड का सपोर्ट मिलता है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 3 दिनों के बैटरी बैक-अप के साथ आता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया G11 प्लस में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है. चार्जिंग के लिए फोन में 10W का USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है.
Nokia G11 Plus का कैमरा और कनेक्टिविटी
Nokia G11 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमे f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. कनेक्टिविटी के नाम पर फोन में Bluetooth 5.0, WiFi:802.11 a/b/g/n/ac (2.4/5G डुअल बैंड) जैसे फीचर्स शामिल हैं. फोन स्टॉक Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
Motorola Moto G22 Specifications
मोटो जी22 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX स्किन के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) मैक्सविज़न एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. मोटो जी22 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया हैं. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के तीन डेप्थ सेंसर दिया गया हैं. Moto G22 में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर हैं.
मोटो जी22 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलते हैं. मोटो जी22 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. हैंडसेट के साथ 10W का चार्जर भी मिलता है.
इसे भी जानें -
15000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
अगर 5G फोन होते हुए भी नहीं आ रहे 5G नेटवर्क तो क्या करें? ये है इस सवाल का जवाब