New Nokia G11 Plus :  खबरों के मुताबिक, Nokia अपनी G Series का नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार इसका नाम Nokia G11 Plus रखा जा सकता है. इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. आइए एक एक कर आपको उन फीचर्स के बारे में बताते हैं.


Nokia G11 Plus के संभावित फीचर्स



  • संभावना है कि नोकिया अपने इस स्मार्टफोन में 1.61 GHz का ओक्टा कोर UniSoC प्रोसेसर लगाएगा.

  • ओक्टा कोर UniSoC प्रोसेसर एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है जिससे पता चलता है कि यह फोन भी एंट्री लेवल हो होगा

  • फोन में Mali G57 GPU भी हो सकता है.

  • मेमोरी की बाते करें तो इस फोन में 4 जीबी रैम भी दी जा सकती है या 3gb रैम भी. 

  • फोन Android 12 के साथ पेश हो सकता है.

  • चार्जिंग के मामले में अनुमान है कि 20 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर इस फोन में मिल सकता है.


नोकिया ने कुछ समय पहले Nokia G11 लॉन्च किया था. यह उसी फोन का नेक्स्ट वर्जन हो सकता है. इसलिए हम आपको आगे नोकिया g11 के फीचर्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप को ये अंदाज़ा लगा सकें कि G11 प्लस के कैसे फीचर्स हो सकते हैं.


Nokia G11 के फीचर्स



  • Nokia के G11 फोन के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 का है.

  • फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो उपलब्ध है. साथ ही फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.

  • कैमरे की बाते करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 13 MP का मेन कैमरा होने के साथ 2 MP के 2-2 कैमरे दिए हुए हैं.

  • बैटरी की बात करें, तो फोन में 5050 mAh की बैटरी लगी हुई है.

  • Nokia G11 3 GB की रैम के साथ आता है.


नोट : नोकिया के स्मार्टफोन G 11 प्लस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. आने वाले दिनों में इसके फीचर्स के बारे में पता चलेगा और अधिक जानकारी हासिल होगी.


 


TRAI Shared New Data : एयरटेल और जियो ने मारी बाजी, BSNL और Vi के सब्सक्राइबर्स घटे


Best Selling Scooters : यहां जाने मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका, किसके सर है सबसे ज्यादा बिकने का ताज