Nothing Phone 1: फोन के ट्रांस्पेरेंट बैक पैनल की असेम्बलिंग में आ रही दिक्कतें! डिलीवरी होगी लेट
Nothing Phone 1 Deliveries: नथिंग (Nothing ) ने यह वादा किया था कि फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सबसे पहले इसकी डिलीवरी की जाएगी. हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया है.
Nothing Phone 1 Deliveries Delayed: भारत में ऑफिशयली नथिंग फोन 1(Nothing Phone 1) लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होकर 38,999 रुपये तक जाती है. ये स्मार्टफोन के लॉन्च से लेकर अबतक काफी चर्चा में रह चुका है. इस समय कंपनी उन ग्राहकों को फोन देने के लिए संघर्ष कर रही है जिन्होंने इसे प्री-बुक किया था.
ऑफिशयल रिलीज से पहले ही नथिंग फोन (1) के प्री-ऑर्डर शुरु हो गए थे. कंपनी ने यह वादा किया था कि फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सबसे पहले इसकी डिलीवरी की जाएगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. नथिंग इंडिया(Nothing India) के प्रमुख मनु शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा कि जल्द ही इसे हल किया जाएगा. शर्मा ने ट्वीट किया कि, हम इस देरी के लिए माफी चाहते हैं. मास प्रोडक्शन के कारण यह देरी हुई है, क्योंकि यह एक साधारण बैक पैनल डिजाइन नहीं है बल्कि इसमें कई पार्ट हैं. हम इस वीकेंड तक अधिकतर ऑर्डर देने का प्रयास कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि सफेद 12+256GB मॉडल 27 जुलाई को दोपहर में केवल प्री-ऑर्डर ग्राहकों के लिए सेल पर होगा. शर्मा ने कहा, "आपको अपनी पसंद का नथिंग फोन (1) खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर लॉग इन करना होगा.”
Nothing Phone 1 की सेल
नथिंग फोन (1) केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इसकी अगली सेल 30 जुलाई को आएगी. कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने 2,000 रुपये का डिस्काउंट देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. नथिंग फोन (1) भारत में तीन वेरिएंट में आता है. बेस मॉडल 32,999 रुपये की कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. अन्य दो मॉडल, जिनमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं, वे 35,999 रुपये और 38,999 रुपये की कीमत पर आते हैं. कंपनी चार्जर और अन्य एक्सेसरीज भी अलग से बेच रही है.
यह भी पढ़ें-
Lenovo: कंपनी ने जारी किया Legion Y70 का टीजर, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
Apple: सरकार ने Apple Watch को लेकर दी चेतावनी, हैकिंग के हो सकते हैं शिकार