Nothing phone (1): भारत में लॉन्च यह ट्रांसपेरेंट फोन, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
Nothing phone (1) Launched : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ (Snapdragon 778G+) चिपसेट पर ऑपरेटेड यह फोन 12GB तक एलपीडीडीआर (LPDDR5) रैम और 256GB यूएफएस (UFS) 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.
Nothing phone (1) Launched In India: लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने 12 जुलाई को Nothing phone (1) को भारत में लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन, कैमरा, डिस्प्ले क्वालिटी और बैटरी को लेकर जानकारी शेयर की है. हम आपको बताने जा रहे हैं Nothing phone (1) आपके लिए क्यों हो सकता है बेस्ट
Nothing phone (1) डिजाइन और फीचर्स
कंपनी ने नथिंग फोन (1) को दो रंगों व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया है. दोनों कलर मैचिंग बॉक्स पैकेजिंग और पीछे की तरफ सफेद एलईडी ग्लिफ(Glyph) लाइट के साथ आते हैं. इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP53 सर्टिफिकेशन और NFC सपोर्ट भी मिलता है. फोन के रियर में कई सफेद एलईडी (LED) स्ट्रिप्स हैं, जो कि Glyph इंटरफेस बनाती हैं. ये लाइट्स एक साथ या अलग-अलग जल सकती हैं. इससे यूजर को नोटिफिकेशन का पता चलता है और यहां तक कि फोन के साइलेंट रहने पर कॉलर की पहचान करने में मदद मिलती है.
Nothing phone (1) स्पेसिफिकेशंस
नथिंग फोन (1) 6.55-इंच FHD+ 10-बिट ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. इस पैनल में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, HDR10+ सपोर्ट, 402ppi पिक्सल डेनसिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है. पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग को भी सपोर्ट करता है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ (Snapdragon 778G+) चिपसेट पर ऑपेरेटिड यह फोन 12GB तक एलपीडीडीआर (LPDDR5) रैम और 256GB यूएफएस (UFS) 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा भी है शानदार
फोन के रियर में एक एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP सोनी आइएमएक्स766 (Sony IMX766) सेंसर और दूसरा 50MP सैमसंग जेएन (Samsung JN1) अल्ट्रावाइड सेंसर है. इसके साथ 16MP का सोनी आइएमएक्स471 (Sony IMX471) फ्रंट कैमरा भी है. यूजर्स इससे 30fps पर 4K और रियर कैमरों से 1080p वीडियो 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं, जबकि फ्रंट से आप केवल 1080p 30fps रिकॉर्ड कर सकते हैं.
मिलती है बड़ी बैटरी
बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी यूनिट है, जो 33W फास्ट चार्जिंग (वायर्ड) और 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यूजर्स वायरलेस चार्ज सपोर्टेड एक्सेसरीज को 5W पर रिवर्स भी कर सकते हैं. हालांकि, इसमें इन-बॉक्स चार्जर नहीं है, तो यूजर्स को अलग से खरीदना होगा.
जानिए क्या है कीमत
फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन (1) भारत में 32,999 रुपये से शुरू होता है, जो 8GB/256GB वैरिएंट में आता है. 8GB/256GB की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB की कीमत 38,999 रुपये है. हालांकि, इस पर अभी शुरुआती छूट भी है. डिस्काउंट के साथ, फोन के लिए 8GB/128GB वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये, 8GB/256GB वैरिएंट के लिए 32,999 रुपये और 12GB/256GB वैरिएंट के लिए 35,999 रुपये देने होगें. यूजर्स 21 जुलाई से फोन को ऑनलाइन खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें-
Chromecast: भारत में लॉन्च हुआ गूगल टीवी के साथ क्रोमकास्ट, जानें इसके फायदे
Fleeceware : फोन में हैं ये ऐप्स, तो भरने पड़ सकते हैं अनचाहे बिल