Nothing Phone 1: नथिंग फोन 1 खरीदने से पहले ये दिक्कतें जान लें
Nothing First Phone : नथिंग का पहला फोन लॉन्चिंग के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है. यूजर्स की शिकायत के अनुसार, Nothing phone 1 की स्क्रीन में एक ग्रीन टिंट लाइन देखने को मिली है.
Nothing Phone (1) Problem: Nothing Phone 1 की 21 जुलाई 2022 को भारत में पहली सेल हुई, लेकिन यदि आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी जानकारियों को जानना जरूरी है. Nothing Phone (1) कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. Nothing की शुरुआत 2022 में ही हुई है और इसके फाउंडर वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) हैं.
Nothing Phone (1) में सामने आई दिक्कतें
नथिंग का पहला फोन लॉन्चिंग के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है. यूजर्स की शिकायत के अनुसार, Nothing phone 1 की स्क्रीन में एक ग्रीन टिंट लाइन देखने को मिली है. कई यूजर्स ने इसकी शॉर्ट वीडियो क्लिप भी ट्विटर पर साझा की है. इसके बाद कंपनी ने कई यूजर्स को फोन बदलकर भी भेजें पर रिप्लेसमेंट वाले फोन में भी इसी तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं. यूजर्स ने ये भी शिकायत दर्ज की है कि उन्हें जो फोन मिला है उसके फ्रंट कैमरे के पास की स्क्रीन नहीं दिखाई दे रही है.
IP Rating के बाद भी कैमरे में मॉस्चर
कई यूजर्स ने यह भी बताया है कि वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग होने के बावजूद भी फोन के कैमरे में मॉस्चर आ रहा है. हालांकि यूजर की शिकायत के बाद नथिंग ने यूजर को नया फोन भेजने के बारे में कहा था.
कंपनी ने जारी किया Update
Nothing phone 1 के पहले OTA अपडेट को बुधवार यानी 20 जुलाई 2022 को जारी किया गया है. इस अपडेट को भारत के साथ अन्य जगहों पर भी जारी किया गया है. यह अपडेट करीब 94MB का है. कंपनी का दावा है कि इस अपडेट के बाद Nothing phone 1 का यूजर एक्सपीरियंस ठीक हो जाएगा और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साउंड इफेक्ट्स में भी सुधार हो जाएगा. नया अपडेट इस फोन की एलईडी लाइट इंटरफेस को और बेहतर बना देगा है. कंपनी के अनुसार इससे फोन की बैटरी लाइफ और HDR10+ फीचर्स भी ठीक हो जाएगा.
Comparison: OPPO Reno 8 Pro और OnePlus 10R में आपके लिए कौन सा फोन है बेहतर?