Nothing phone (1) Specifications: लंदन बेस्ड कंज्यूमर टेक ब्रांड Nothing अपना पहला स्मार्टफोन Nothing phone (1) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह लॉन्च इवेंट आज रात 8.30 बजे शुरू होगा और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने हैंडसेट के ट्रांसपेरेंट बैक के साथ चमकदार डिजाइन को रिवील कर दिया है.


डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की भी पुष्टि की गई है. लॉन्चिंग से पहले हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन लीक्स रिपोर्ट के चलते Nothing Phone(1) के फीचर्स की जानकारी मिल गई है. 


Nothing Phone(1) में मिलता है शानदार कैमरा


Nothing Phone(1) का एक टीजर कंपनी के द्वारा शेयर किया गया था. इस टीजर के मुताबिक, Nothing Phone (1) में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर भी लगा हुआ है, इसके जरिये आप मैक्रो इमेज शूट कर सकेंगे और ऑटो फोकस का भी सपोर्ट मिलेगा. इस फोन के रियर कैमरा का प्राइमेरी सेंसर 50MP का होगा और इसका अल्ट्रा-वाइड सेंसर 16MP का हो सकता है.


कितनी होगी कीमत


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं, इस फोन की बैटरी की बात करें, तो लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, आपको 4500 mAh की बैटरी, 45w का चार्जर सपोर्ट और 33w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा. 


Nothing Phone(1) का प्रोसेसर और डिस्प्ले


कंपनी द्वारा कंफर्म किये गए फीचर्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा रहा है. साथ ही सेल्फी कैमरे का पंच-होल कटआउट डिस्प्ले के बीच में मौजूद होगा. वहीं इस फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो Nothing Phone (1) स्नैपड्रैगन 778G+ SoC (Snapdragon 778G+ SoC) पर काम करेगा.


Nothing Phone(1) को यहां से खरीद सकेंगे


Nothing Phone(1) ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन को भारत में 12 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर कई दिनों पहले ही लिस्ट कर दिया गया था. साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि यह फोन 12 जुलाई को शाम 8.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें-


OnePlus 10T: मिलेगी 16GB रैम! फीचर्स जान कर रह जाएंगे हैरान


Google Hangouts: बंद होने वाला है यह प्लेटफॉर्म, ऐसे डाउनलोड करें अपना डेटा