Nothing Phone 1: एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ Nothing Phone 1 को मिलेगा दूसरा अपडेट, क्या खत्म होंगी यूजर्स की दिक्कतें?
Nothing Phone 1 Update: नथिंग फोन 1(Nothing Phone 1) के नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ बग फिक्सेशन और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन मिलता है. फोन की बैटरी लाइफ को भी ऑप्टीमाइज किया गया है.
![Nothing Phone 1: एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ Nothing Phone 1 को मिलेगा दूसरा अपडेट, क्या खत्म होंगी यूजर्स की दिक्कतें? Nothing Phone 1 will get second update with july 2022 security patch Nothing Phone 1: एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ Nothing Phone 1 को मिलेगा दूसरा अपडेट, क्या खत्म होंगी यूजर्स की दिक्कतें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/d1c28244a492aa3e49a98817e5a0e8a71658383950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nothing Phone 1 Second Update: नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) स्मार्टफोन को हाल ही में भारत सहित कई देशों में पहला अपडेट मिला था. कंपनी का पहला स्मार्टफोन एक हफ्ते पहले ही 12 जुलाई को लॉन्च हुआ था, जबकि भारत में इसकी बिक्री आज से शुरू की जाएगी. कंपनी एंड्रॉइड 12 पर नथिंग ओएस स्किन पर ऑपरेट होने वाले इस स्मार्टफोन के लिए अपना दूसरा अपडेट रोलआउट करने जा रही है. नए सॉफ्टवेयर अपडेट वर्जन 1.1.0 में एक्पेरिमेंटल टेस्ला कंट्रोल फीचर के साथ कई नए फीचर्स भी हैं.
Nothing Phone 1 को भारत सहित कई देशों में अपना दूसरा अपडेट मिलना शुरू हो गया है. स्मार्टफोन के इस दूसरे अपडेट की जानकारी बीते बुधवार को पहले सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने के कुछ घंटों बाद ही मिल गई थी. स्मार्टफोन के लिए दूसरा सॉफ्टवेयर अपडेट 1.1.0 वर्जन के साथ आता है और इसका साइज 111MB है. इसमें जुलाई 2022 के लिए एक अपडेटेड एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी है.
नए अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
इस नए अपडेट में टेस्ला कंट्रोल फीचर, एक्सपेरिमेंटल एनएफटी गैलरी विजेट और होम स्क्रीन पर एक ऑप्शनल सर्च बार सहित नई सुविधाओं वाला चेंजलॉग है. नया सॉफ्टवेयर अपडेट नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी को और बेहतर बनाएगा. इसमें कैमरे के पोर्ट्रेट मोड में ग्लिफ(Glyph) फिल लाइट की सुविधा मिलती है. यह कम रोशनी में फोटो खींचते समय बेहतर क्वालिटी, डायनामिक रेंज और नॉइस कैंसिलेशन भी बेहतर बनाता है. इसके अलावा मेन और अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर में फोटो की क्लैरिटी और कलर कंसिस्टेंसी में सुधार भी चेंजलॉग में शामिल हैं.
इसके बाद नथिंग फोन 1 के नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ बग फिक्सेशन और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन मिलता है. लॉक स्क्रीन बग में कुछ भी ठीक नहीं किया गया है. साथ ही, नथिंग फोन 1 की बैटरी लाइफ को ऑप्टीमाइज किया गया है, खासकर जब हैंडसेट स्टैंडबाय पर रहता है.
यह भी पढ़ें-
23 जुलाई से एमेजॉन से खरीद सकते हैं ये दो नये दमदार फोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपये से शुरू
LG: कंपनी Amazon Prime Day सेल में लॉन्च करेगी अपनी LG Gram लैपटॉप सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)