Nothing Phone 2 Offline in Bengaluru: सभी को नथिंग फोन 2 का बेसब्री से इंतजार है. अब से महज 60 घंटे बाद Nothing Phone 2 भारत में लॉन्च हो जाएगा. इसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. ऑनलाइन के अलावा पहली बार लोग अपकमिंग फोन और Nothing Ear 2 को ऑफलाइन माध्यम से भी खरीद पाएंगे. हालांकि ऑफलाइन की सुविधा भारत के केवल एक ही शहर में है. अगर आप इस शहर में रहते हैं तो हाथ के हाथ Nothing Phone 2 को खरीद सकते हैं.


यहां ऑफलाइन मिलेगा फोन 


Nothing Phone 2 और Nothing Ear 2 को आप ऑफलाइन बेंगलुरु के लुलु मॉल में 14 जुलाई शाम 7 बजे से खरीद पाएंगे. कंपनी Nothing Drop के जरिए अपने गैजेट्स बेचेगी. अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं तो आप फोन को ऑफलाइन खरीदने के साथ-साथ नथिंग की टीम से भी मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को कुछ गिफ्ट्स भी देगी.


भारत के अलावा कंपनी Nothing Drop के जरिए अपने गैजेट्स लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस, मिलान, मैड्रिड, बर्लिन, दुबई, कुवैत, रियाद, टोक्यो, सियोल, हांगकांग, सिंगापुर, बैंकॉक, जकार्ता, डबलिन, लिस्बन, एंटवर्प ब्रुसेल्स, हेलसिंकी, रॉटरडैम, स्टॉकहोम और कुआलालंपुर में बेचेगी. ये कंपनी की ओर से किया जा रहा एक नया प्रयास है ताकि लोगों को फ़ोन की तरफ आकर्षित किया जा सके.


भारत में इतनी हो सकती है कीमत 


Nothing Phone 2 की कीमत भारत में 40 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले,4700 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा.


कल लॉन्च होंगे ये 3 स्मार्टफोन 


कल ओप्पो भारत में 3 नए स्मार्टफोन Oppo Reno 10 सीरीज के तहत लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत Oppo reno 10 Pro और 10 Pro Plus स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे. दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत लीक हो चुकी है. Oppo reno 10 Pro और 10 Pro Plus की कीमत क्रमश: 40,999 और 54,999  रुपये हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Threads: जल्द आप थ्रेड्स अकाउंट को कर पाएंगे डिलीट, इंस्टाग्राम पर नहीं होगा इसका कोई असर