One Plus ने अपनी नई सीरिज One Plus 8 के फोन लॉन्च कर दिए हैं. इन फोन को अभी भारत में आने में वक्त लगेगा. इस दौरान लोगों की बेसब्री को देखते हुए One Plus ने इनकी Virtual Unboxing का इंतजाम किया है. आप घर बैठे ही अपने किसी भी फोन से इंस्टाग्राम पर One Plus 8 Series के फोंस की Unboxing कर सकते हैं.


OnePlus ने अपनी नई सीरिज 8 के तहत OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन लॉन्च किए हैं. यह फ़ोन 5G सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ उतारे गये हैं. जहां OnePlus 8 8GB+128GB मेमोरी के साथ लगभग 53 हजार रूपये में मिलेगा. वहीं यह फोन 12GB+256GB की मेमोरी के साथ लगभग 60 हजार रूपये में खरीदा जा सकेगा.


इसके अलावा One Plus 8 Series का दूसरा फोन OnePlus 8 Pro भी आपको दो वेरिएंट में मिलेगा. जहां इसका 8GB+128GB मेमोरी का वर्जन आपको लगभग 68 हजार रूपये में मिल सकेगा. वहीं 12GB+256GB वेरिएंट वाला फोन आपको 75 हजार रूपये के करीब पड़ेगा.


जानिए कैसे करें Virtual Unboxing


One Plus 8 Series के इन फोनों की Unboxing के लिए Instagram पर Augmented Reality के साथ कई फिल्टर्स लॉन्च किए गए हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Instagram खोलना है. फिर आपको फिल्टर सर्च करने हैं. यहां आपको One Plus India की ओर से जारी किए गए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के दो विकल्प दिखेंगे. जिस फ़ोन की आपको Unboxing करनी है उसे चुन लें. उसके बाद आप बिल्कुल असलियत की तरह इन फ़ोन की Unboxing कर पाएंगे.


इसमें OnePlus 8 Series के Box खुलने से फोन और उसके अन्य एसेसरीज की Unboxing का लुत्फ आप उठा सकते हैं. इसके अलावा आप फ़ोन के उपलब्ध रंगों को भी बदल-बदल कर देख सकते हैं. साथ ही इन फ़ोन को रोटेट कर के भी देखा जा सकता है. वहीं इस पूरी Unboxing को रिकॉर्ड कर आप Instagram या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर One Plus को टैग करते हुए साझा कर सकते हैं.