iPhone New Update : कोरोना (Corona) महामारी ने हमारी लाइफ स्टाइल, ऑफिस के वर्किंग स्टाइल और दूसरी भी चीजों में काफी बदलाव ला दिया है. इस बदलाव को अब टेक्नोलॉजी कंपनी भी अपना रही हैं. इसी कड़ी में ऐप्पल (Apple) भी शामिल है. कंपनी ने कोविड की पहली लहर में ही यह बदलाव लाना शुरू कर दिया था. अब कंपनी ने फिर से अपने सबसे बड़े फीचर में कोरोना (Covid-19) की वजह से बदलाव किया है. रिपोर्ट की मानें तो Apple एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत iPhone यूजर्स फेस मास्क (Face Mask) पहनकर भी अपने फोन को अनलॉक (Unlock iPhone) कर पाएंगे. चलिए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं विस्तार से.


क्या है फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर iOS 15.4 अपडेट के साथ आ सकता है. इस फीचर में आपको फेस मास्क पहने हुए भी सीधे आईफोन (iPhone) अनल़ॉक करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए कंपनी के सेटिंग सेक्शन में आपको स्पेशल टॉगल मिलेंगे. यहां आपको 'Use Face ID With a Mask' टॉगल बटन पर क्लिक करना होगा. इसे एक्टिवेट करने के बाद आप फेस मास्क पहनकर भी फोन अनलॉक कर सकेंगे. यही नहीं अगर आपने मास्क के साथ चश्मा भी लगा रखा है तो आप इसे भी जोड़ सकते हैं. इसी सेटिंग सेक्शन में आपको 'Add Glass' का भी ऑप्शन मिलेगा.


ये भी पढ़ें : Facebook Video Profile : अब आप यूज नहीं कर पाएंगे फेसबुक का यह कमाल का फीचर, जानिए क्या था इसमें खास


क्यों पड़ी जरूरत


दरअसल, कोरोना (Corona) की वजह से पिछले 2 साल आदमी कई तरह की गाइडलाइंस के साथ जी रहा है. इसी में से एक है मास्क. अधिकतर देशों में अब भी घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य़ है. मास्क लगे होने की स्थिति में फोन अनलॉक (Unlock) नहीं हो पा रहा था. इसी को देखते हुए ऐप्पल (Apple) ने इस फीचर पर काम किया है.


ये भी पढ़ें : iPhone New Feature : बिना हार्डवेयर iPhone पर टैप करते ही क्रेडिट कार्ड से हो जाएगी पेमेंट, Apple कर रही नई टेक्नोलॉजी पर काम


अभी क्या है स्थिति


अगर फोन को अनलॉक करने की मौजूदा स्थिति को देखें तो अभी आपको नॉर्मल तरीके से फेस अनलॉक के अलावा इनडायरेक्ट तरीके से मास्क के साथ भी फोन अनलॉक करने की सुविधा मिलती है. 2021 में ऐप्पल (Apple) ने कोरोना को देखते हुए ही iOS13.5 अपडेट csx मास्क के साथ आईफोन को अनलॉक करने का फीचर जोड़ा था, लेकिन तब यूजर को इस कमांड के बाद पिनकोड के ऑप्शन पर ले जाया जाता था, जो थोड़ा जटिल लग रहा था. कंपनी ने इस समस्या को दूर करते हुए अब सीधे मास्क वाले चेहरे से भी फोन अनलॉक करने की सुविधा पर काम किया है. हालांकि यह नया फीचर किस-किस मॉडल में मिलेगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन चर्चा है कि ये विकल्प फेस आईडी (Face Id) को सपोर्ट करने वाले सभी iPhone और iPad में मिलेगा.