अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, NPCI जल्द लॉन्च करेगा UPI Lite ऐप
बहुत जल्द आप यूपीआई ऐप को बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई लाइट को एक ऑन डिवाइस वॉलेट के रूप में बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

अगर आप यूपीआई ऐप का यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, बहुत जल्द नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई लाइट (UPI Lite) को एक ऑन डिवाइस वॉलेट के रूप में बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इससे आप ऑफलाइन मोड में भी यूपीआई कर सकेंगे. हालांकि शुरुआत में ट्रांसफर करने की लिमिट छोटी रखी जाएगी. इसे छोटे ट्रांजेक्शन के लिए लाया जा रहा है.
200 रुपये तक की लिमिट
एनपीसीआई के मुताबिक, इस ऐप पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा. शुरुआत में इससे 200 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन की ही अनुमति होगी. सबसे खास बात ये होगी कि इस ऐप को आप ऑफलाइन मोड में भी चला पाएंगे. यानी इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. ऑफलाइन मोड में पेमेंट के अलावा आपको इस ऐप में वॉलेट में रुपये जमा करने और कुछ अन्य ऑप्शन भी दिए जाएंगे.
यूपीआई ऑटो पे से जोड़ सकेंगे रुपये
रिपोर्ट की मानें तो इस ऑफलाइन ऐप के जरिए ऑन डिवाइस वॉलेट लिमिट अधिकतम 2000 रुपये तक होगी. इससे ऊपर की वॉलेट लिमिट आपको नहीं दी जाएगी. यूजर्स इसमें यूपीआई ऑटो-पे और ऑनलाइन मोड में रुपये जोड़ सकेंगे. यूपीआई लाइट को केवल ऑनलाइन मोड में ही इनेबल, डिजेबल और टॉपअप किया जा सकेगा.
पिछले हफ्ते ही हुई है '123Pay' UPI सेवा की शुरुआत
बता दें कि पिछले हफ्ते ही यूपीआई को हर हाथों तक पहुंचाने के लिए एनपीसीआई ने बेसिक फोन से भी इसे जोड़ा था. एनपीसीआई का लक्ष्य यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ाना है. एनपीसीआई अगले 4-5 साल में यूपीआई यूजर्स को 40 मिलियन से तक पहुंचाने का है.
ये भी पढ़ें
बिना व्हाट्सऐप खोले भी पढ़ सकते हैं कॉन्टैक्ट के आए मैसेज, बस फॉलो करें ये आसान तरीका
अगर अपनाएंगे ये ट्रिक तो नया जैसा चलेगा आपका पुराना लैपटॉप, बैटरी बैकअप की समस्या भी हो जाएगी दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
