(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OnePlus 10T: मिलेगी 16GB रैम! फीचर्स जान कर रह जाएंगे हैरान
OnePlus 10T Leaks: वनप्लस 10T में 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. यह वनप्लस का सबसे अधिक रैम वाला स्मार्टफोन हो सकता है.
OnePlus 10T Specifications Leaked: गेमिंग के शौकिन लोगों को हैवी रैम वाले फोन की जरूरत रहती है. ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वनप्लस(Oneplus) एक जबरदस्त फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी वनप्लस 10T(Oneplus 10T) नाम का एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन के रैम और स्टोरेज सहित कई स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं. वनप्लस के इस हैंडसेट में 16जीबी तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वनप्लस के 10T में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ (Qualcom Snapdragon 8+) जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मौजूद हो सकता है.
चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo के माध्यम से टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशन लीक किये हैं. टिपस्टर के मुताबिक, वनप्लस 10T में 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा. कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी रैम देने वाला वनप्लस का यह पहला फोन होगा. बता दें कि अब तक वनप्लस ने अपने डिवाइसेस में सबसे अधिक 12जीबी ही रैम दी है.
ऐसा होगा डिस्प्ले
वनप्लस 10T में 6.7 इंच FHD+LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले 120HZ रिफ्रेश रेट, 360HZ टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और शायद गोरिल्ला ग्लास लेयर भी मिल सकती है. साथ ही यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड आक्सीजन ओएस कस्टम स्किन को सपोर्ट कर सकता है.
मिल सकता है दमदार कैमरा
कैमरे की बात करें तो OnePlus 10T में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिल सकता है. साथ ही इस फोन में 16मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर हो भी सकता है.
यह भी पढ़ें-
Google Hangouts: बंद होने वाला है यह प्लेटफॉर्म, ऐसे डाउनलोड करें अपना डेटा