One Plus 8: सीईओ पीट लाउ ने बताया- 5G होंगे सारे वेरिएंट, कीमतें भी होगीं ज्यादा
सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि One Plus 8 के सारे वेरिएंट 5G होंगे. जाहिर है कि यह फोन नई टेक्नोलॉजी से लैस होंगे तो इनकी कीमतें भी अधिक होंगी.
One Plus सीरिज के नए फोन One Plus 8 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खबर है. One Plus सीरिज के आने वाले फोन One Plus 8 के सारे वेरिएंट 5G रेडी होंगे. इस बारे में पहले भी उड़ती-उड़ती खबर आ रही थी. लेकिन अब खुद One Plus के सीईओ ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है. सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि One Plus 8 के सारे वेरिएंट 5G होगें. साथ ही उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के प्रयोग के लिए लोगों को अपनी जेब पहले के मुकाबले और भी ज्यादा ढीली करनी होगा. माना जा रहा है कि बाकी 5G फोन के मुकाबले भी इस वेरिएंट के फोन की कीमत ज्यादा होने वाली है.
और क्या बोले सीईओ पीट लाउ (Pete Lau)
One Plus के सीईओ ने एक एजेंसी से की बातचीत में बताया कि हमारे आने वाली सीरिज One Plus 8 के फोन 5G रेडी होंगे. उन्होंने बताया कि पहले भी मैं इस बारे में हिंट दे चुका था. लेकिन अब यह कंफर्म है कि हम 5G फोन की नई सीरिज लेकर आ रहे हैं. जाहिर है कि यह फोन नई टेक्नोलॉजी से लैस होंगे तो इनकी कीमतें भी अधिक होंगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि One Plus 5G में तेजी से हो रही वृद्धि का लाभ ग्राहकों को देना चाहती है.
वहीं भारत में 5G नेटवर्क न होने के बावजूद भी यहां पहले से ही दो 5G फोन बाजार में पहले से ही मौजूद है. यह फोन RealMe XPro 5G और iQoo3 हैं. यह फोन फरवरी में ही भारतीय बाजारों में आए हैं. ऐसे में One Plus के बड़े मार्केट भारत में One Plus 8 सीरिज के लिए ऐसा करना जरुरी भी था.
वहीं One Plus से जुड़े एक दूसरे बड़े अधिकारी ने बताया कि हम लगातार इस सीरिज के फोन की टेस्टिंग कर रहे हैं और अप्रैल तक इन्हें भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. साथ ही 5G के लिए भी हम लगातार टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के संपर्क में हैं.
यहां पढें
मध्य प्रदेश और यस बैंक के मसले पर संसद में होगा हंगामा, एक बार फिर संसद चलने को लेकर संशय
Coronavirus: केरल में 8 नए मामले सामने आए, अब संक्रमित लोगों की संख्या 61 हुई